इन्हें जरूरी लगी शबाना की कहानी लोगों तक पहुंचानी

बेबी के डायरेक्टेरमुंबई| फिल्म ‘बेबी’ में तापसी पन्नू का किरदार शबाना महज 20 मिनट के लिए स्क्रीन पर आई। अब ‘नाम शबाना’ 2015 में आई फिल्म के पहले की शबाना की कहानी बताएगा। निर्माता नीरज पांडेय का कहना है कि फ्रेंचाइजी बनाने के लिए यह एक स्वाभाविक कदम था। तापसी के किरदार के बारे में बेबी के डायरेक्टेर पांडे ने एक बयान में कहा, “‘बेबी’ में तापसी शबाना के किरदार में थी, जिसने दर्शकों पर अपनी अमिट छाप छोड़ी। इस किरदार के बारे में और अधिक बातें साझा करना हमें महत्वपूर्ण लग रहा था। ‘बेबी’ फ्रेंचाइजी के लिए ‘नाम शबाना’ का निर्माण एक स्पष्ट और अभिनव कदम है।”

‘बेबी’ में तापसी का किरदार असरदार और महत्वपूर्ण था, जिसने सारे कलाकारों के बीच अपना ध्यान खींचा था।

‘बेबी’ के जैसे ही ‘नाम शबाना’ में भी ढेर सारे कलाकार हैं।

फिल्म में अक्षय कुमार- अजय सिंह राजपूत, अनुपम खेर- शुक्ल जी और डैनी डेन्जोंगपा- फिरोज खान के किरदार में हैं।

‘नाम शबाना’ के इस संस्करण के नए कलाकारों में अभिनेता मनोज वाजपेयी और पृथ्वीराज शामिल हुए हैं।

फिल्म के निर्देशक शिवम नायर हैं। यह 31 मार्च को रिलीज होगी।

LIVE TV