बेटियों को बढ़ावा देने के लिए स्मार्ट ‘बेटियां फ़िल्म फ़ेस्टीवल’ का आयोजन!

रिपोर्ट:- सर्वजीत सिंह

श्रावस्ती:- ‘बेटियाँ बेटों से कम नहीं’ वहीं बेटियों को आगे बढ़ने के और उनको जागरूक करने के लिए सरकार द्वारा अनेकों को कदम उठाए जा रहे हैं। चाहे वह बाल-विवाह को लेकर हो या स्वास्थ सम्बंधित हर मायनों में बेटियों को आगे बढ़ाया जा रहा है।

इसी सिलसिले में श्रावस्ती जनपद के तथागत हाल में आज यूनिसेफ और फ्रेंड संस्था द्वारा स्मार्ट बेटियां फ़िल्म फेस्टिवल का आयोजन किया गया जिसमें श्रावस्ती और बलरामपुर जनपद की बेटियों गई फिल्मों को दिखया गया।

उन्नाव कांडः विपक्ष के आक्रोश के सामने बेबस नजर आई सरकार, योगी कार्यकाल में पहली बार…

इन फिल्मों में स्मार्ट बेटियों द्वारा प्रेरणा और समाज में बदलाव लाने वाली फिल्में दिखाई गईं।इस फ़िल्म फेस्टिवल की अगवाई जिलाधिकारी यशु रुस्तगी ने की इस मौके पर उन्होंने स्मार्ट बेटियों को पुरस्कृत भी किया।

दबंगों के हौसले बुलंद ! रिटायर्ड शिक्षक के गेट पर बना रहे दिवार , कटा बिजली का कनेक्शन…

LIVE TV