बेखौफ माफिया दिल खोलकर कर रहे थे शराब की तस्करी, पुलिस ने भारी मात्रा में जब्त की शराब  

रिपोर्ट – निखिल शुक्ला

कानपुर। कानपुर देहात में दूसरे प्रांत की शराब का बड़ा जखीरा कानपुर देहात की पुलिस के हत्थे चढ़ रहा है। बावजूद इसके गोरखधंधे के लिए अवैध अंग्रेजी शराब का आवागमन नहीं थमा रहा हैं।

बेखौफ शराब

दरअसल, बेखौफ होकर शराब माफिया हरियाणा ब्रांड की शराब की तस्करी कर रहे हैं। कानपुर देहात पुलिस की सतर्कता के चलते आज फिर जिले की पुलिस के हाँथ भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ दो आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में आ गए। पकड़ी गई 1600 पेटी लगभग अंग्रेजी शराब की कीमत लगभग 5 करोड़ बताई जा रही है। यह वह शराब है बिहार सप्लाई की जाती है। जिन प्रदेशों में शराब बंद है, वहां पर यह शराब महंगे दामों में बेची जाती है।

चिदंबरम को पहले कभी मिलती थी Z सुरक्षा, आज जेल में कैसा है हाल, जानें  

इसका खेल बहुत ही बड़े पैमाने पर किया जाता है। यही कारण है कि शराब तो हर बार पकड़ी जाती है, गाड़ियां भी पकड़ी जाती है, गाड़ियों में बैठे लोग पकड़े जाते हैं, लेकिन इस कारोबार का मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से हमेशा दूर रहता है। पकड़ी गई शराब सभी ब्रांडेड कंपनी की है। बहरहाल पुलिस भले ही अवैध शराब पकड़ कर वाहवाही लूटने में लगी है लेकिन कहीं ना कहीं पुलिस के साए में यह अपराध फलता फूलता रहता है। यही कारण है कि आज तक इसका मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है और हर बार शराब और ट्रक चालक ही पकड़े जाते हैं। ट्रक चालक को पुलिस जेल भेजकर अपना पल्ला झाड़ लेती है और वाहवाही भी लूट लेती है। उधर मुख्य आरोपी अपनी अगली तैयारी में जुट जाता है।

 

 

 

 

 

LIVE TV