चलती रही सीएम योगी की मीटिंग, प्रशासन ने बूचड़खानों पर ले लिया सबसे बड़ा एक्शन

बूचड़खाने सीललखनऊ। योगी आदित्यनाथ के उत्तर प्रदेश का सीएम बनने के बाद इलाहाबाद में दो बूचड़खाने सील किए गए हैं। समाचार ऐजेंसी एएनआई के मुताबिक नगर निगम अथॉ़रिटी ने दो बूचड़खानों को बंद कर दिया है।

बूचड़खाने सील करने की कवायद

बता दें कि योगी आदित्यनाथ और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह,  दोनों ने ही चुनावी रैलियों के दौरान यूपी में सत्ता में आने पर बूचड़खानों को बंद करने की बात कही थी। वहीं इन बूचड़खानों को बंद करने के बारे में जारी आदेश की जानकारी तो नहीं मिल सकी है। लेकिन माना जा रहा है कि ऐसा करने के लिए प्रशासन को अवश्‍य ही आलाकमान की ओर से आवश्‍यक संदेश मिला होगा।

वहीं सूत्रों के अनुसार माना जा रहा है कि प्रदेश में योगी की सरकार बनने के बाद आगे भी बूचड़खानों पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। अभी हाल फिलहाल में दो बूचडखानों को बंद किए जाने से इसके स्‍पष्‍ट संकेत मिल चुके हैं।

मालूम हो कि पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश में भी बड़ी संख्‍या में वैध और अवैध बूचड़खाने चल रहे हैं। ऐसे में वहां भी कभी भी बड़ी कार्रवाई हो सकती है।

LIVE TV