बुलंदशहर : 12 अवैध कॉलोनियों पर चला बुल्डोजर

बुलंदशहर: डेवलपमेंट अथॉरिटी के उपाध्यक्ष शैलेंद्र चौधरी के निर्देश पर क्षेत्र में 12 अवैध कॉलोनियों को चिह्नित किया गया था। इस संदर्भ में निर्माणकर्ताओं को नोटिस भेज कर कार्रवाई की बात कही गई थी। इसी के तहत शुक्रवार को एसडीएम इंदुप्रकाश सिंह, केडीए के सहायक अभियंता आरपी सिंह और अन्य अफसरों ने फोर्स के साथ पहुंचकर चिह्नित कॉलोनियों को ध्वस्त करवाया।

कार्रवाई के तहत बलराऊ के निकट जीटी रोड पर 40 बीघा क्षेत्रपल में दो कॉलोनी, नगला शेखू रोड पर एक, मंडी के पीछे बाईपास रोड पर एक, पहासू रोड पर तीन, शिकारपुर रोड पर दो और मुंडाखेड़ा रोड पर तीन कॉलोनियां ध्वस्त करवाई गईं।

कार्रवाई के दौरान कुछ लोग विरोध करने के लिए पहुंचे लेकिन पहले से तैनात पीएसी और पुलिस फोर्स को देखकर पीछे हट गए। अवर अभियंता आरसी श्रीवास्तव ने बताया कि क्षेत्र में अवैध कॉलोनियों को चिह्नित करने का काम जारी है। इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मौके पर अवर अभियंता एसके अग्रवाल, जेपी गुप्ता, यासीन, थाना कोतवाली, देहात थाना पुलिस और पीएसी मौजूद रही।

प्रस्तुति : रवि गिरि

LIVE TV