बुलंदशहर हिंसा: गिरफ्तार जीतू को घटनास्थल लेकर पहुंची यूपी पुलिस, पूछताछ जारी

बुलंदशहर हिंसा मामले में मुख्य आरोपी जितेंद्र मलिक को यूपी पुलिस आज घटनास्थल लेकर पहुंची है। जहां उससे पूछताछ जारी है। बुलंदशहर पुलिस जितेंद्र को आज कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगेगी। आरोपी सोपोर में 22 राष्ट्रीय रायफल्स में तैनात था। जहां से सेना ने रविवार रात को 12.30 बजे उसे यूपी एसटीएफ को सौंपा।

बुलंदशहर हिंसा

बुलंदशहर हिंसा प्रकरण में मेरठ में एसएसपी एसटीएफ अभिषेक सिंह ने कहा कि हमने सेना के जवान जितेंद्र मलिक को गिरफ्तार कर लिया है। उसे सेना द्वारा शनिवार रात 12:50 बजे हमें सौंपा गया। जितेंद्र से प्रारंभिक पूछताछ की गई है। उन्हें बुलंदशहर भेजा जा रहा है जहां न्यायिक हिरासत के लिए अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा।

एसएसपी एसटीएफ ने बताया कि जितेन्द्र ने स्वीकार किया है कि वह उस जगह था जब भीड़ ने इकट्ठा होना शुरू किया था। पहली नजर में यह सच पाया गया है। यह अभी तक नहीं कहा जा सकता है कि वह इंस्पेक्टर या सुमित को गोली मारने वाला व्यक्ति है। जितेंद्र ने कहा कि वह ग्रामीणों के साथ वहां गया था, लेकिन उसने पुलिस पर पत्थरबाजी नहीं की। अब उसके मोबाइल का फोरेंसिक जांच किया जाएगा।

इससे पहले जांच कर रही एसआईटी की रिपोर्ट के बाद शनिवार को एसएसपी, स्याना सीओ और चिंगरावठी चौकी प्रभारी को हटा दिया गया था।

Bulandshahar

3 दिसंबर को बुलंदशहर में गोकशी विवाद से भड़की हिंसा में भीड़ ने यूपी पुलिस के इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी थी. उस हिंसक भीड़ में जम्मू-कश्मीर के सोपोर में  तैनात 22 राजपूत राइफल्स का जवान जितेंद्र मलिक उर्फ जीतू फौजी भी शामिल था. पुलिस ने फौजी के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की थी.

LIVE TV