बुलंदशहर में शुरू हुआ हज यात्रियों का टीकाकरण, डीएम ने दीं यात्रा की शुभकामनायें

रिपोर्ट:- कपिल सिंह/बुलंदशहर

बुलंदशहर हज पर जाने वालों से डीएम बोले – मदीने वाले से मेरा सलाम कहना जनपद से हज यात्रा में जाने वाले सभी महिला एवं पुरूषों का टीकाकरण होटल क्लासिक में किया गया। कैम्प का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी ने फीता काटकर किया।

हज कमेटी बुलन्दशहर के पदाधिकारियों ने डीएम माला पहनाकर और बुके देकर स्वागत किया। डीएम ने कहा कि आप सभी खुदा के घर जा रहे है।

हज यात्रियों का टीका कारन

जितने भी लोग जनपद बुलन्दशहर से जहां रहे है वह सभी मिलकर तरक्की करें और सभी लोग नियम कानून का पालन करते हुए अपने देश के लिए, परिवार के लिए स्वास्थ्य और तरक्की की दुआ करें। अपने बुलन्दशहर का नाम रोशन करें ताकि बुलन्दशहर एक अच्छे कार्य के लिए जाना जाये।

बस्ती में हवा-हवाई साबित हो रहा सीएम का आदेश, नहीं सुधर रहे लेट लतीफ़ अधिकारी

कार्यक्रम में अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुमन गौतम द्वारा जानकारी दी गई कि जनपद से 449 पुरूष एवं महिलायें हज यात्रा के लिए जा रहे है। जिनका टीकाकरण एवं स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया है।

इस मौके पर मौ0 कुरैशी, हाजी खुरशीद आलम राही सहित कमेटी के सदस्यों द्वारा सभी हज यात्रियों को अपनी शुभकामनायें देते हुए देश में अमन चैन की दुआ करने की भी अपील की। इस मौके पर हज कमेटी के सदस्यगणों सहित मुस्लिम समुदाय के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

LIVE TV