बुलंदशहर में मुनीम से दिनदहाड़े तीन लाख लूटे  

बुलंदशहर| दो बाइकों पर सवार चार बदमाशों ने तमंचों के बल पर वसूली कर लौट रहे एक स्वर्णकार के मुनीम से लगभग तीन लाख रुपये और मोबाइल फोन लूट लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कई घंटों कांबिग भी की लेकिन कोई बदमाश हाथ नहीं लगा। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर लुटेरें की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक बुलंदशहर के सोने के थोक कारोबारी मैसर्स सतीश चंद का मुनीम नेमपाल पुत्र लाल सिंह निवासी गांव उटरावली रविवार को अपनी बाइक से वसूली करने जहांगीराबाद आया था। मुनीम नेमपाल के मुताबिक वह सायं करीब तीन बजे वह बुलंदशहर अपनी बाइक से जा रहा था।

गांव जटवाई के पास पहले से ही पीछा कर रहे दो बाइकों पर सवार चार बदमाशों ने ओवरटेक कर उसे रोक लिया। लुटेरों ने तमंचों के बल पर उससे रुपयों से भरा थैला व उसका मोबाइल फोन लूट लिया। दिन दहाड़े वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश तमचे लहराते हुए बुंलदशहर की ओर भाग गए। नेमपाल के मुताबिक थैले मे करीब तीन लाख रुपये थे।

घटना के बाद नेमपाल ने किसी राहगीर के फोन पर घटना की जानकारी अपने मालिक को दी। मालिक ने जहांगीराबाद पुलिस को फोन से घटना की जानकारी दी। सूचना पर घटनासथल पर पहुंची पुलिस ने मुनीम नेमपाल के साथ कई घंटे तक बदमाशों की धरपकड़ के लिए कांबिग की  लेकिन कोई नतीजा नही निकला।

कोतवाल प्रभात कुमार वर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात बदमाशों के विरूद्व लूट की रिपोर्ट दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी गई है।

LIVE TV