आतंकी के स्‍कूल से आई खुशखबरी, जिसे पढ़कर 56 इंच का हुआ हर भारतीय का सीना

बुरहान वानी के स्कूलजम्‍मू। भारतीय सेना के हाथों इनकाउंटर में मारे गए आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन के पोस्‍टर बॉय बुरहान वानी के स्कूल की एक छात्रा शाहीरा ने 12वीं बोर्ड परीक्षा में टॉप किया है।

इस परीक्षा में शाहीरा को 500 में से 498 अंक मिले हैं। बुरहान वानी के मारे जाने के बाद घाटी में चार महीने तक फैली अशांति के बाद शैक्षणिक संस्थान बंद कर दिए गए थे। शाहीरा उसी स्कूल की छात्रा है, जिसमें बुरहान वानी ने पढ़ाई की थी।

एक न्‍यूज ऐजेंसी से बात करते हुए शाहीरा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मैं सभी टीचर्स का शुक्रिया अदा करती हूं। मैं आगे NEET एग्जाम देना चाहती हूं।’ इस होनहार छात्रा पर उसके पिता को भी गर्व है। उनका कहना है, ‘मैं उसे पढ़ाई करते रहने की सलाह देता रहता था। मैंने उससे कहा था नियमित और समयनिष्ठ रहो। मुझे उम्मीद है कि वह आगे भी बेहतर करेंगी।’

मालूम हो कि  बुरहान वानी के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद पूरी घाटी में हिंसक प्रदर्शन हुए थे। इन प्रदर्शन में करीब 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी और कई दर्जन घायल हो गए थे।

इस दौरान करीब 27 स्कूलों को आग के हवाले कर दिया गया था। घाटी में चार महीने तक हुए इन प्रदर्शनों की वजह से स्कूलों और कॉलेजों सहित सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया गया था। छात्रों के प्रदर्शन के बाद सरकार ने 10वीं और 12वीं कक्षा के एग्जाम केवल 50 फीसदी सिलेब्स के साथ ही करवाए जाने का फैसला किया था। इसके साथ ही छात्रों को पूरे सिलेब्स के साथ मार्च 2017 में एग्जाम में शामिल होने का ऑप्शन भी दिया है। हालांकि, ज्यादातर छात्रों ने आधे सिलेब्स के साथ ही एग्जाम में शामिल होने का फैसला किया।

 

LIVE TV