लाखों भक्तों की आस्था का प्रतीक बुद्ध पूर्णिमा का स्नान, तीर्थनमरी हरिद्वार में लोगों का मेला

शनिवार को धर्मनगरी में बुद्ध पूर्णिमा का स्नान हो रहा है। डुबकी लगाने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचे हैं। स्नान का मुहूर्त सूर्योदय से सूर्यास्त तक है।
बुद्ध पूर्णिमा

पंजाब में रविवार को चुनाव होने के कारण सबसे कम यात्री पंजाब से आए हैं। जो आए भी हैं वे सवेरे नहाते ही लौट जाएंगे। स्नानार्थी बैसाख मास के समान की इस पूर्णिमा पर अन्य धार्मिक कार्य भी संपन्न कराएंगे। इसी दिन कूरमावतार, बुद्धावतार और छिन्नमस्तावतार हुए थे, अत: उन सबका जन्मोत्सव में पूर्णिमा को मनाया जाएगा।

चतुर्दशी क्षय के कारण व्रत और स्नान की पूर्णिमा शनिवार को एक साथ पड़ेगी। यह दिन भगवान विष्णु के सत्यनारायण स्वरूप की पूजा होती है। पंचपुरी के अनेक घरों में सत्यनारायण व्रत रखकर सत्यनारायण की कथा कराई जाएगी। विष्णु मंदिरों में हजारों श्रद्धालु पूजा के लिए पहुंचे। पूर्णिमा स्नान इस बार शुभ योग और विशाखा नक्षत्र में हो रहा है।

मेला क्षेत्र को छह जोन में बांटा

बुद्ध पूर्णिमा स्नान पर्व को सकुशल संपन्न कराने को लेकर पुलिस महकमे ने कमर कस ली है। एसएसपी जन्मेजय प्रभाकर खंडूड़ी ने बैठक कर अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पूरा मेला क्षेत्र को छह जोन और 18 सेक्टर में बांटा गया है। पूरे मेला क्षेत्र की जिम्मेदारी एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय को दी गई है।
विरोधी संकेतों को देखते हुए चुनाव के बाद भारतीय अर्थव्यवस्था के लड़खड़ाने के संकेत, दीर्घकालिक मंदी का डर

एसएसपी ने कहा कि बुद्ध पूर्णिमा स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं की खासी भीड़ उमड़ने का अनुमान है। इसलिए सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के लिए चाक चौबंद व्यवस्था कर दी गई है। एसएसपी ने कहा कि स्नान पर्व में आने वाले हर श्रद्धालु से पुलिसकर्मी विनम्रता से पेश आएं ताकि पुलिस की गलत छवि लेकर श्रद्धालु यहां से न जाए। उन्होंने कहा कि विशेषकर यातायात को लेकर पुलिसकर्मी सजग रहे और मोबाइल फोन का इस्तेमाल ड्यूटी के दौरान बिलकुल न करें। इस दौरान एसपी अपराध मंजूनाथ टीसी, एसपी देहात नवनीत सिंह भुल्ला, एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय समेत क्षेत्राधिकारी, इंस्पेक्टर, एसओ एवं पुलिस फोर्स मौजूद रही।

इतना फोर्स रहेगा तैनात
चार सीओ, पांच प्रशिक्षु सीओ, सात निरीक्षक एसओ, 37 एसआई, आठ महिला एसआई, 19 हेड कांस्टेबल, 192 कांस्टेबल, 76 महिला कांस्टेबल,  एक टीएसआई, सात हेड कांस्टेबल यातायात, 20 यातायात कांस्टेबल, 16 कर्मचारी एलआईयू, एक टीम बीडीएस, फायर पुलिस, जल पुलिस एवं चार कंपनी पीएसी की तैनाती की गई है।

LIVE TV