आमिर के ‘सामने’ सिनेमाघर में हुआ दंगल, बुजुर्ग को चांटा मार साबित की देशभक्ति

बुजुर्ग की राष्ट्रगानमुंबई : फिल्म दंगल देखने पहुंचे एक बुजुर्ग की राष्ट्रगान के दौरान खड़े न होने पर एक शख्स ने पिटाई कर दी. यह घटना गोरेगांव के टोपीवाला सिनेमाघर में हुई. सुप्रीम कोर्ट ने सिनेमाघरों में राष्ट्रगान बजाने का आदेश दिया है.

60 वर्षीय अमलराज दासन अपने परिवार के साथ फिल्म देखने पहुंचे थे. दंगल के एक सीन जब गीता फोगट को गोल्ड मेडल मिलता है तब राष्ट्रगान होता है. इस दौरान अमलराज नहीं खड़े होते है. उसके बाद एक शख्स य्नसे झगड़ा करने लगता है और एक चांटा जड़ देता है.

अमलराज ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने आरोपी की पहचान शिरीष मधुकर के रूप में की है.

बुजुर्ग की राष्ट्रगान पर खड़े न होने पर…

अमलराज और पत्नी फिल्‍म से पहले बजे राष्‍ट्रगान के दौरान खड़े हुए. लेकिन फिल्‍म के बीच में जब एक्‍ट्रेस मेडल जीतती है और बैकग्राउंड में राष्‍ट्रगान बजता है. वह कन्फ्यूजन की वजह से खड़े नहीं हो सके.

इस घटना से अमलराज की पत्‍नी डर गई और हॉल के मैनेजर और सुरक्षा गार्ड शिरीष को पकड़कर ले गए.

पुलिस के मुताबिक, आरोपी शिरीष नशे में था और नशे में उसकी देशभक्ति ज्यादा बाहर आ गई.

सिनेमाघरों में राष्ट्रगान का आदेश

कुछ दिनों पहले सुप्रीम कोर्ट ने यह आदेश दिया था कि देशभर के सभी सिनेमाघरों में फिल्म शुरू होने से पहले राष्ट्रगान जरूर बजेगा. स्क्रीन पर तिरंगा नजर आना चाहिए.

राष्ट्रगान के सम्मान में सिनेमा हॉल में मौजूद सभी लोगों को खड़ा होना होगा.

राष्ट्रगान बजाने के समय सिनेमाघर के गेट बंद कर दिए जाएं, ताकि कोई इसमें बाधा न डाल पाए। राष्ट्रगान पूरा होने पर सिनेमा घर के गेट खोल दिए जाएं.

राष्ट्रगान को आधा-अधूरा नहीं सुनाया या बजाया जाना चाहिए.

LIVE TV