बॉलीवुड की मशहूर एक्‍ट्रेस, बुक लॉन्चिंग पर हुई इमोशनल…

बीते वर्ष नवंबर में एक्‍टर रणवीर सिंह के साथ शादी करने के बाद एक्‍ट्रेस दीपिका पादुकोण अपने काम में काफी व्‍यस्‍त हो गई हैं। शादी के बाद वह अपनी अपकमिंग फिल्‍म छपाक से कमबैक करने की तैयारी कर रही हैं। इस फिल्‍म में वह एक एसिड अटैक सरवाइवर की भूमिका निभा रही हैं।

बॉलीवुड की मशहूर एक्‍ट्रेस, बुक लॉन्चिंग पर हुई इमोशनल...

फिल्‍म के साथ ही दीपिका अपने दूसरे प्रोजेक्‍ट्स में भी बिजी हैं। हालही में दीपिका ने अपनी किताब ‘द डॉट डैट वेंट फॉर ए वॉक’ लॉन्‍च की।

इस किताब को लक्ष्‍मी नांबियार, रीमा गुप्‍ता और शारदा अक्किनेनी द्वारा क्‍यूरेट किया गया है। बुक लॉन्चिंग के मौके पर दीपिका ने अपने दिल में छिपी कई बातों को मीडिया के आगे साझा किया ह।

डिप्रेशन के बारे में खुल कर बात की

यह बात लगभग हर कोई जानता है कि एक वक्‍त था जब दीपिका पादुकोण डिप्रेशन में थी और इससे उबरने में उन्‍हें काफी वक्‍त लगा था। डिप्रेशन में आने की वजह दीपिका की पर्सनल लाइफ में मची उथल-पुथल थीं।

दीपिका पादुकोण को एक्‍टर रणबीर कपूर से ब्रेकअप भी उनके डिप्रेशन में आने के बड़ी वजह थी। दीपिका अपने डिप्रेशन के दिनों के बारे में कई बार बात कर चुकी हैं।

इस ईवेंट में उन्‍होंने बताया, ‘जिनकी वजह से मैं डिप्रेशन से जूझ रही थी, वह तो वास्‍तव में खुश थे। यह बात मैंने खुद को समझाई और मैं इस बीमारी से लड़ सकी। डिप्रेशन बहुत खराब चीज होती है।

किसी चीज में मन नहीं लगता। मैंने अपने काम पर फोक्‍स किया और मैं धीरे-धीरे इससे उबर सकी। मैंने उन लोगों को अहमियत देनी शुरू की जो मुझे अहम समझते हैं। इस एटीट्टूयड ने मेरी काफी मदद की।’

बॉलीवुड की मशहूर एक्‍ट्रेस, बुक लॉन्चिंग पर हुई इमोशनल...

क्‍यों नहीं बनी बेडमिंटन खिलाड़ी

दीपिका पादुकोण से जब यह सवाल किया गया कि वह एक इंटरनैशनल बेडमिंटन प्‍लेयर की बेटी हैं और खुद भी बहुत अच्‍छी बेडमिंटन प्‍लेयर रह चुकी हैं तो उन्‍होंने स्‍पोर्ट्स में आने की जगह बॉलीवुड को क्‍यों चुना? इस सवाल के जवाब में दीपिका ने कहा, ‘मैंने तो प्रोफेशनली बेडमिंटन खेलना शुरू कर दिया था।

मगर, जब मैं टीवी देखती, फिल्‍में देखती तो मुझे लगता कि मैं स्‍पार्ट्स के लिए नहीं बल्कि बॉलीवुड में जाने के लिए बनी हूं। हर मुझे लगता कि मैं एक बेहतर एक्‍ट्रेस बन सकती हूं।’

रीजनल रिसोर्स ट्रेनिंग सेंटर की कार्यशाला आयोजित, सेंटर ने 37 नई रेफरल यूनिट्स को जोड़ने का किया एलान

एक्‍ट्रेसेस की सैलरी

ईवेंट पर दीपिका पादुकोण ने बॉलीवुड इंडस्‍ट्री में एक्‍ट्रेसेस की सैलरी के साथ भेदभाव का मुद्दा भी उठाया और अपने साथ बीता एक इंसीडेंट बताया। दीपिका ने बताया, ‘मेरे साथ हालही में ऐसा हुआ। एक डायरेक्‍टर ने मेरे साथ स्क्रिप्‍ट शेयर की। बहुत ही अच्‍छी स्क्रिप्‍ट थी। मैं उस फिल्‍म को करना चाहती थी।

मगर, जब बात सैलरी पर आई तो डायरेक्‍टर को लगा मैंने उससे ज्‍यादा पैसे मांग लिए हैं। इस पर उसने मुझसे कहा कि मैं अपनी डिमांड कम करूं क्‍योंकि उसे एक्‍टर को ज्‍यादा पैसे देने हैं। मैं कॉम्‍प्रोमाइज कर लेती अगर वह मुझसे कहता फिल्‍म कम बजट की है।

मगर, जब उससे एक्‍टर की तुलना में मुझे कम पैसे देने की बात की तो मैंने उससे यही कि क्‍या मेंरी फिल्‍में उस एक्‍टर की फिल्‍मों से कम चलती हैं। ऐसा नहीं है। मैंने वह फिल्‍म छोड़ दी। आखिर क्‍यों करूं मैं कॉम्‍प्रोमाइज। ’

कैटरपिलर विंग्स की इस बुक में रानी लक्ष्मी बाई, इंदिरा गांधी, किरण बेदी से लेकर दीपिका पादुकोण तक 51 अति कुशल महिलाओं की प्रेरणा दायक कहानियों को शामिल किया गया है।

बाल कथाओं के इर्द-गिर्द कथा को बदलने के प्रयास में, यह किताब भारत की 51 प्रेरक महिलाओं की कहानियों को नए तरीके से प्रस्तुत करेगी।

इसे बच्‍चों के लिए तैयार किया गया था। ताकि बच्‍चे बचपन से ही सशक्‍त महिलाओं के बारे में जान सकें।

LIVE TV