बुक्कल नवाब के बदले बोल, बीजेपी का दामन थामते ही बोले- ‘अयोध्या मंदिर निर्माण में देंगे 10 लाख का चंदा’

बुक्कल नवाबलखनऊ। समाजवाद की बात करने वाले मुलायम सिंह के करीबी बुक्कल नवाब ने भगवा चोला पहन लिया है। बीजेपी में शामिल होते ही राम मंदिर की ज़बरदस्त वकालत करते नज़र आये साथ ही साथ उन्होंने कहा- ‘मंदिर निर्माण में 10 लाख का चंदा और एक सोने का मुकुट चढ़ाएंगे’। बकौल नवाब पिछली सरकार में हुए शिया पर जुल्म के कारण उन्होंने पार्टी छोड़ी। वह यहीं नहीं रुके आगे उन्होंने कहा- ‘अखिलेश सरकार ने न सिर्फ शिया पर जुल्म किया बल्कि शिया धर्म गुरु को लाठियों से पिटवाया’।

जुहू चौपाटी की तर्ज पर विकसित होगा गोरखपुर का रामगढ़ ताल

इस मौके पर बुक्कल नवाब पूरी तरीके से मोदीमय और राममय नज़र आए। बुक्कल नवाब पर गोमती रिवर फ्रंट निर्माण में अपनी ज़मीन के एवज में गलत तरीके से 8 करोड़ लेने का आरोप लगा था।

पार्टी बदलते ही बुक्कल नवाब के निशाने पर अखिलेश यादव रहे। वहीँ अखिलेश ने इसे अवसरवादी व राजनीतिक भ्रष्टाचार की संज्ञा दी थी।

बीजेपी में शामिल होने वाले तीनों एमएलसी में सबसे ज्यादा संशय बुक्कल नवाब पर ही था, इनकी पकड़ लखनऊ शहर में शिया समुदाय के बड़े चेहरे के तौर पर हैं।

जनता रखे भरोसा, यूपी में होगा ‘कानून का राज’ : अमित शाह

यही कारण है कि बीजेपी ने भी उन्हें गले लगाने में तनिक भी देर नहीं लगाई। इसे बीजेपी की शिया के बीच सेंध लगाने की एक बड़ी कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है। बीजेपी इसका कितना फायदा उठा पाती है ये तो आगामी लोक सभा चुनाव ही बताएगा।

देखें वीडियो :-

LIVE TV