अंबेडकर यूनिवर्सिटी में नहीं परोसा जाएगा नॉनवेज

लखनऊ। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी (बीबीएयू) में नॉनवेज खाने पर पूरी तरह से पाबन्दी लगा दी गई है। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने मंगलवार को सभी मेसों के मेन्यू कार्ड से नॉनवेज ऑर्डर हटवा दिए हैं। बीबीएयू में नॉनवेज बैन करने के पीछे तर्क दिया गया है कि यह स्टूडेंट्स के भले के लिए है।

बीबीएयू में नॉनवेज बैन

बीबीएयू में नॉनवेज बैन

बीबीएयू के प्रवक्ता प्रोफेसर कमल जायसवाल ने कहा कि ‘हास्टल के किसी भी स्टूडेंट की विशेष मांग पर भी अलग खाना या मांसाहारी बनाने पर पाबंदी रहेगी। अब यूनिवर्सिटी की मेसों में केवल शाकाहारी खाना ही मिलेगा।’

पहले यूनिवर्सटी की मेसों में विशेष मांग पर अलग खाना बनवाने की व्यस्था थी। स्टूडेंट्स की तबियत खराब होने पर अलग खाना बनाने की व्यवस्था थी। वहीं, नॉनवेज खाना किसी खास मौके पर बनाया जाता था।

यूनिवर्सिटी प्रशासन ने यह भी साफ किया है कि विशेष परिस्थितियों में हास्टल प्रमुख की अनुमति से स्टूडेंट के लिए मेस में हल्का भोजन बनेगा। इन निर्देशों को जारी करने के बाद प्रशासन का कहना है कि का पालन न करने पर मेस प्रबंधक के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

बीते दिनों यूनिवर्सटी में हुए एक प्रोग्राम में गेस्ट प्रोफेसर कांचा इलइया ने बीफ खाने की वकालत की थी। इनके बयान पर जमकर हंगामा मचा था। हालांकि यूनिवर्सिटी प्रशासन नॉनवेज बैन को उनके बयान का जवाब नहीं मान रहा। प्रशासन का कहना है कि यह सिर्फ स्टूडेंट्स के भले के लिए किया गया है।

 

LIVE TV