बीते चौबीस घंटों में कुल 2090 जांच रिपोर्ट में मिले 81 नए पॉजिटिव कोरोना मरीज

वाराणसी में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा धीरे धीरे दस हजार के करीब पहुचने की ओर है। हालांकि प्रशासनिक और चिकित्‍सकीय सतर्कता के चलते जिले में कोरोना सं‍क्रमित मरीजों के ठीक होने का आंकडा काफी बेहतर है। कम संक्रमित और एसिम्‍प्‍टमिक मरीजों को होम आइसोलेशन में रखने के फैसले के बाद से अस्‍पतालों में भी दबाव कम हुआ है और लोगों के ठीक होने की गति के साथ ही कांटेक्‍ट ट्रेसिंग भी हो रही है। प्रयासों का नतीजा है कि अब ठीक होने वाले मरीजों की संख्‍या बढ़ी है और नए मामलों में अधिक उछाल नहीं आया है। इसकी वजह से जिले में कोरोना का संक्रमण लगभग नियंत्रित माना जा रहा है। वहीं नए मामलों के सामने आने के बाद से ही प्रशासनिक सक्रियता और हाटस्‍पॉट क्षेत्र बनाने के कारण प्रभावित क्षेत्रों में अधिक सतर्कता बरती जा रही है।

बीते चौबीस घंटों में कुल 2090 जांच रिपोर्ट में 81 नए पॉजिटिव कोरोना मरीज मिले हैं। अब तक 106769 लोगों के सैंपल लिए गए हैं जिसमें 95353 लोगाें का परिणाम आ चुका है, जिसमें 88105 लोग निगेटिव आए हैं। वहीं कुल 8329 लोगों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। जिले में अब तक 7248 लोग पॉजिटिव आए हैं। जबकि 5636 लोग अब तक निगेटिव हो चुके हैं। इस प्रकार जिले में अब कुल 1483 सक्रिय केस ही बचे हैं। जबकि 129 लोग अब तक जिले में कोरोना वायरस से दम तोड़ चुके हैं। इस प्रकार कोरोना से मौतों के मामले बीते कुछ दिनों में कम हुए हैं तो ठीक होने वाले मरीजों की संख्‍या में भी इजाफा हुआ है।

दूसरी ओर बीएचयू में सेवाओं को लेकर आ रही शिकायतों के बीच यहां पर मरीजों की बेहतर सेवा के लिए मनोरंजन और अन्‍य सुविधाओं में इजाफा करने की तैयारियां की जा रही हैं। यहां की स्थिति पर जिला प्रशासन नजर रखे हुए है।

LIVE TV