बीजेपी सांसद ने डेढ़ साल में बदल दी इस गांव की तस्वीर

बीजेपी सांसदनवसारी। कहा जाता है कि अगर कोई चाह ले तो वह अपनी क्‍या अपने साथ कई लोगों की जिंदगी बदल सकता है। गुजरात के चीखली गांव में कुछ ऐसा ही देखने को मिला। इस गांव के लोगों की जिंदगी बदलने में बीजेपी सांसद सीआर पाटिल की बड़ी भूमिका रही।

बीजेपी सांसद ने किया कमाल

गुजरात का ये गांव आज से लगभग डेढ़ साल पहले तक पानी और जरूरी सुविधाओं के लिए तरसता रहता था। लेकिन अब यही गांव एक आदर्श गांव बन चुका है। डेढ़ साल के अंदर यहां सभी 450 घरों में पानी के कनेक्‍शन लग गए हैं।

इस गांव के हर घर में शौचालय बन चुके हैं, वहीं सड़कों पर सीसीटीवी कैमरे लग चुके हैं। यहां जिले का पहला रिवरफ्रंट भी तैयार हो चुका है। यहां के इस गांव की कायापलट के पीछे किसी और का नहीं बल्कि यहां के सांसद सीआर पाटिल की अहम भूमिका रही है।

मोदी सरकार की आदर्श ग्राम योजना के तहत इस गांव को सांसद पाटिल ने करीब डेढ़ साल पहले गोद लिया था। इसके बाद से ही ये गांव विकास की राह पर कुछ ऐसा दौड़ पड़ा कि देखने वाले भी देखते रह गए।

पाटिल के प्रयासों से महज डेढ़ साल में इस गांव पर तीन करोड़ रुपए से ज्‍यादा खर्च किए जा चुके हैं। वहीं इसके अलावा करीब ढाई करोड़ रुपए ग्राम पंचायत ने खर्च किए। नतीजा यह रहा कि जो गांव पहले खराब सड़क की वजह से आसपास से कटा रहता था। अब वह नजदीकी गांवों के साथ-साथ जिला मुख्यालय से पक्की सड़क से जोड़ा जा चुका है। सड़क के किनारों पर ब्लॉकिंग की गई है ताकि कीचड़ न हो।

LIVE TV