‘शामिल तो हो गए, लेकिन टिकट की उम्मीद न करें’

बीजेपी में शामिललखनऊ। उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हुए दूसरी पार्टी के नेताओं को बड़ा झटका लग सकता है। बीजेपी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि एसपी और बीएसपी जैसी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए नेताओं को विधानसभा चुनाव में टिकट देने का भरोसा देकर नहीं लाया गया है। मौर्य ने कहा, ‘दूसरे दलों से जो आए हैं, उन्हें टिकट का आश्वासन देकर नहीं लाया गया है। वे बीजेपी के सिद्धांतों और पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यों से प्रभावित होकर आए हैं।’

उन्होंने कहा, ‘जो जीतने लायक होंगे, उनके नाम पर जरूर विचार किया जाएगा लेकिन जो आए हैं, उन्हें टिकट मिल जाएगा, ऐसी बात नहीं है।’ गौरतलब है कि एसपी, बीएसपी और कांग्रेस नेताओं के बीजेपी में शामिल होने का सिलसिला जारी है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रहे बीएसपी के कद्दावर नेता स्वामी प्रसाद मौर्य और पूर्व सांसद ब्रजेश पाठक, कांग्रेस की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी सहित कई बड़े नेता बीजेपी में बीते दिनों शामिल हुए हैं।

मौर्य से जब पूछा गया कि बीजेपी का कमजोर पक्ष क्या है, तो उन्होंने कहा कि कमजोर पक्ष हम ये मानते हैं कि बीजेपी कार्यकर्तावादी पार्टी है। कार्यकर्ताओं को बहुत अपेक्षाएं हैं। चूंकि हमारे यहां सच्चा लोकतंत्र है इसलिए यहां विधायक का बेटा विधायक या सांसद का बेटा सांसद बनने की नहीं सोच सकता। बीजेपी का कोई भी कार्यकर्ता किसी भी पद पर पहुंचने की अपेक्षा करता है।

उन्होंने कहा, ‘विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बड़ी संख्या में आवेदन हैं। लेकिन मैं यह मानता हूं कि बीजेपी का अनुशासित कार्यकर्ता … जिस दिन निर्णय हो जाएगा, उस निर्णय का समर्थन करेगा।’ मौर्य ने कहा कि इस समय अन्य दलों में काफी भगदड़ भी है। बडी संख्या में नए लोग आए हैं। ‘लेकिन ये हमारी कमजोरी नहीं बल्कि ताकत है। मैं कार्यकर्ताओं से कहना चाहता हूं कि बीजेपी अपने मूल कार्यकर्ता के सम्मान की रक्षा हर कीमत पर करेगी।’

LIVE TV