शंखनाद रैली में गरजे अमित शाह, अपने घर का इतिहास देखें सोनिया

बीजेपी प्रेसिडेंटदेहरादून : बीजेपी प्रेसिडेंट अमित शाह ने हरिद्वार में शंखनाद महारैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह अपने घर का इतिहास देखें।

अमित शाह ने 25 जून 1975 को लगी इमरजेंसी की याद दिलाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश में आपातकाल लगाया था। कलम तोड़कर प्रेस पर सेंशरशिप लगा दी गई थी। उन्होंने कहा कि आपात काल थोपने वालों को जनता माफ नहीं करेगी।

बीजेपी प्रेसिडेंट का पूर्व पीएम पर निशाना

उन्होंने कहा कि मोदी जी के विदेश जाने पर उनका हर जगह जोरदार स्वागत होता है। वहीँ, जब मनमोहन सिंह विदेश यात्राओं में जाते थे तो किसी को पता ही नहीं चलता था।

उत्तराखंड राज्य बनने का जिक्र करते हुए शाह ने कहा कि उत्तराखंड राज्य अटल जी ने ही बनवाया था। उन्होंने कहा क‌ि कांग्रेस आज उत्तराखंड को लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।

उत्तराखंड सियासी संकट के दौरान हुए स्टिंग पर बोलते हुए बीजेपी प्रेसिडेंट ने कहा कि कांग्रेस ने पांच-पांच करोड़ देकर विधायकों को रोका। कहा जिन्होंने पांच करोड़ लिए वे ही कांग्रेस के साथ हैं। जिन्होंने पैसे नहीं लिए वे बीजेपी के साथ हैं।

 

LIVE TV