बीजेपी पर जमकर मेहरबान हुए ‘दानवीर’, पिछले वित्त वर्ष में दिया 437 करोड़ का चंदा…

सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खाते में देश के दूसरे राजनीतिक दलों के मुकाबले जनप्रतिनिधित्व ही ज्यादा नहीं है, बल्कि इस पार्टी पर देश के ‘दानवीर’ भी जमकर लट्टू हुए हैं।

इन्हीं दानवीरों ने भाजपा को पिछले वित्त वर्ष में 20 हजार रुपये या इससे ज्यादा की रकम का करीब 437 करोड़ रुपये चंदे में दिया, जो कांग्रेस समेत दूसरे राष्ट्रीय राजनीतिक दलों एनसीपी, सीपीआई, सीपीएम और तृणमूल कांग्रेस आदि को मिले चंदे की संयुक्त रकम से भी 12 गुना ज्यादा है।

बीजेपी पर जमकर मेहरबान हुए 'दानवीर'

देश के प्रमुख गैर सरकारी निर्वाचन थिंक-टैंक एसोसिशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की तरफ से बुधवार को पेश की गई अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। एडीआर की रिपोर्ट में बताया गया है कि भाजपा और कांग्रेस को मिले चंदे का ज्यादा हिस्सा प्रूडेंट इलेक्ट्रॉल ट्रस्ट नाम के संगठन की तरफ से दिया गया।

इस संगठन के पीछे देश के कई बड़े कॉरपोरेट घराने हैं, जिनमें रियल एस्टेट और टेलीकॉम सेक्टर के दिग्गज भी शामिल हैं। इस संगठन की तरफ से भाजपा और कांग्रेस, दोनों को कुल 164.30 करोड़ रुपये का चंदा दिया गया।

सिर्फ एक दिन में मिलेगा आयकर रिटर्न, करना होगा एक छोटा सा काम…

इस चंदे में से भाजपा के हिस्से में 154.30 करोड़ रुपये की रकम आई, जो उसे मिले कुछ चंदे का करीब 35 फीसदी हिस्सा है। इसी तरह कांग्रेस को मिली 10 करोड़ रुपये की रकम उसे मिले कुल चंदे का 38 फीसदी हिस्सा है।

रिपोर्ट के मुताबिक, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की तरफ से बताया गया है कि वित्त वर्ष 2017-18 में भी उसे 20 हजार रुपये या इससे ज्यादा बड़ी रकम किसी की तरफ से चंदे में नहीं दी गई। बता दें कि बसपा पिछले 12 साल से हर बार यही घोषणा करती है।

LIVE TV