बीजेपी ने मायावती पर साधा निशाना, कहा- दलितों के बहाने बटोर रहीं दौलत

बीजेपीदिल्‍ली। भारतीय जनता पार्टी ने मायावती पर रविवार को जोरदार हमला किया। बीजेपी के राष्‍ट्रीय सचिव श्रीकांत शर्मा ने बसपा प्रमुख पर निशाना साधते हुए कहा कि मायावती दलित की राजनीति के जरिए सिर्फ दौलत बटोरने का काम कर रही है। उन्‍होने बसपा और सपा पर सांठगांठ की राजनीति का आरोप लगाया।

उन्‍होने कहा कि 2017 के विधानसभा चुनाव में उत्तरप्रदेश पर दशकों से शासन करने वाले इन दोनों दलों को हिसाब देना होगा। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव श्रीकांत शर्मा ने कहा, ‘विकास विरोधी, दलित विरोधी पार्टियों को केंद्र सरकार के गांव, गरीब, दलित, किसान उन्मुख कार्यो की सफलता पच नहीं रही है। इसलिए ऐसे दल झूठे और मनगढंत आरोप लगाकार भाजपा को बदनाम करने की साजिश रचते रहते हैं।’ उन्होंने कहा कि जनता इनकी सचाई समझ गई है। उत्तरप्रदेश के आगरा में मायावती का भाषण झूठ का पुलिंदा है और इससे स्पष्ट होता है कि इनके पांव के नीचे से जमीन खिसक गई है, उनका तानाशाहीपूर्ण रवैया पूरी तरह से स्पष्ट हो गया है । दलितों के नाम पर राजनीतिक करके टिकटों को बेचना और धन उगाही करना इनका धंधा बन गया है।

बीजेपी ने कहा मायावती शासन में हुए 30 हजार दलितों पर अत्‍याचार

भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि मायावती के शासनकाल में 30 हजार दलितों पर अत्याचार के मामले सामने आए थे। कन्नौज में जब दलित को गोली मारी जाती है तब भी वह लखनऊ से बाहर नहीं निकलती हैं। राज्य में काफी संख्या में फर्जी राशन कार्ड हैं और बड़ी संख्या में राशन कार्ड की पहचान नहीं हुई है और यह मायावती और अखिलेश यादव दोनों के शासन काल में हुई। लेकिन सपा और बसपा में सांठगांठ की राजनीति चल रही है और उत्तरप्रदेश में सपा शासनकाल के दौरान दलितों पर अत्याचार के काफी मामले सामने आने के बाद भी मायावती राज्य के मुख्यमंत्री पर कोई आरोप नहीं लगाती हैं। श्रीकांत शर्मा ने कहा कि 2017 के विधानसभा चुनाव में उत्तरप्रदेश पर दशकों से शासन करने वाले इन दोनों दलों को हिसाब देना होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 2019 में लोगों के सामने रिपोर्ट कार्ड रखना है और हम उस समय पाई पाई और एक एक दिन का हिसाब देंगे।

भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि मायावती अपने शासनकाल के दौरान विफलताओं का ठीकरा दूसरों पर नहीं फोंड़े। आज जनता विकास और सुशासन चाहती है और 2017 के चुनाव में बसपा प्रमुख को जनता को जवाब देना है। वे जनता को गुमराह करने का प्रयास न करें। बसपा प्रमुख पर जुमलेबाजी छोड़ने और जनता के कल्याण की बात करने पर ध्यान देने का सुझाव देते हुए उन्होंने कहा कि बसपा और सपा के शासनकाल में उत्तरप्रदेश में अपराध का बोलबाला रहा। स्वास्थ्य पदाधकारियों की हत्या हुई। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। आज उत्तरप्रदेश में न तो जनता सुरक्षित है और न ही पुलिस कर्मी सुरक्षित हैं।

बीजेपी ने कहा, 2017 में बनेगी हमारी सरकार

भाजपा नेता ने कहा कि उत्तरप्रदेश के लोगों को आज भी राज्य में भाजपा का शासन याद है जब गांव गांव में बिजली पानी मुहैया कराने की पहल की गई थी। नहरों में खेती के लिए पानी उपलब्ध कराया गया था और अपराधियों के बीच कानून का खौफ था। आज लोग परेशान हैं। शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने गांव, गरीब, दलितों और किसानों की भलाई के लिए अनेक पहल की है। इसमें मुद्रा बैंक के जरिए दलितों एवं गरीबों के व्यवसाय का पोषण किया जा रहा है और स्टार्ट अप के जरिये दलितों, आदिवासियों और महिलाओं को सशक्त बनाया जा रहा है।

श्रीकांत शर्मा ने कहा कि जनता परेशान है। उन्हें बिजली, पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। उन्होंने कहा कि तिलक, तराजू और तलवार.. इनको मारों जूते चार का बयान देने वालों के मुख से सर्वजन हिताया, सर्वजन सुखाय का नारा शोभा नहीं देता है। यह महज दिखावा है। उन्होंने कहा कि अगर इनको महिलाओं के सम्मान की कोई चिंता है तो इन्हें नारियों का अपमान करने वाले अपनी पार्टी के नेता नसीमुद्दीन सिद्दिकी को तत्काल बर्खास्त करना चाहिए और राज्य की जनता से माफी मांगनी चाहिए।

LIVE TV