यूपी में बीजेपी के चेहरे पर नया मास्टरस्ट्रोक

बीजेपी कार्यकारिणीइलाहाबाद। यूपी के इलाहाबाद में भारतीय जनता पार्टी राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक शुरू हो गई है। संगम किनारे मिशन 2017 पर होने वालेे इस महामंथन में पार्टी अध्‍यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित बीजेपी के तमाम दिग्‍गज नेता मौजूद रहेंगे। सूत्रों के मुताबिक बीजेपी कार्यकारिणी में आज किसी भी प्रस्‍ताव को पास नहीं किया जाएगा।

बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक जारी

यह बैठक बीजेपी के लिए यूपी में मिशन 2017 के लिए बेहद अहम मानी जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस बैठक में यूपी के लिए सीएम पद के कैंडिडेट को लेकर भी चर्चा होगी। बीजेपी सीएम पद के कैंडिडेट के लिए यूपी में सर्वे कराने की योजना बना रही है। इस सर्वे के आधार पर ही तय होगा कि यूपी में बीजेपी के सीएम कैंडिडेट के लिए सबसे उपयुक्‍त चेहरा कौन है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी कार्यकारिणी में दोपहर साढ़े तीन बजे शामिल होंगे। इससे पहले वह दोपहर एक बजकर 25 मिनट पर दिल्‍ली से इलाहाबाद के‍ लिए निकलेंगे और दो बजकर 40 मिनट पर बमरौली एयरपोर्ट पहुंचेंगे। दोपहर दो बजकर 45 मिनट पर पीएम बमरौली एयरपोर्ट से कार द्वारा होटल कान्‍हा श्‍याम जाएंगे, यहीं वह साढ़े तीन बजे बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होंगे।

दो दिनों तक पीएम मोदी दिल्‍ली छोड़कर इलाहाबाद में ही रहने वाले हैं, लिहाजा अगले दो दिनों तक पीएमओ संगम नगरी से ही चलेगा। वहीं बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह सोमवार शाम को उत्तर प्रदेश के सभी सांसदों से चुनावी रणनीति पर बैठक करेंगे। कार्यकारिणी में अलग से यूपी पर कोई सत्र नहीं होगा।

 

LIVE TV