बीजापुर नक्सली हमला : शहीद का अंतिम संस्कार रोक सीएम को बुलाने की मांग पर अड़े परिजन

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सली हमले में चंदौली के लाल शहीद कोबरा बटालियन के कमांडो धर्मदेव का पार्थिक शरीर मंगलवार को सुबह ठेकहां गांव पहुंचा। यहां हजारों लोगों की मौजूदगी में शहीद को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी गयी। इसी बीच परिजनों ने मुख्यमंत्री को बुलाने की मांग करते हुए पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया।

इस दौरान क्षेत्रीय सांसद और विधायक के भी न पहुंचने से लोगों का गुस्सा और भी बढ़ गया। सोमवार की शाम रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने शहीद के पिता रामेश्वर गुप्ता से बात कर ढांढस बंधाया। इन सब के बीच शहीद की पत्नी मीना, दो बेटियां ज्योति और साक्षी बेसुध पड़ी रहीं। प्राप्त जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के बीजापुर के तरेम थाना के जोन्नगुड़ा जंगल में शनिवार की दोपहर को हुए नक्सली हमले में लाल धर्मदेव कुमार पुत्र रामाश्रय गुप्ता शहीद हो गये थे। परिजनों ने बताया कि होली के दस दिन पहले ही वह जल्द वापस आने का दावा कर गांव से गया था। जिसके बाद उसकी शहादत की खबर गांव पहुंची। धर्मदेव की शादी रामनगर की मन्नापुर में मीना देवी से हुई थी।

LIVE TV