फिदायीन हमला नहीं रोक पाएगा भारत, बीएसएफ ने खड़े किए हाथ!

भारतीय सीमा की रक्षा करने वाली बीएसएफ के महानिदेशक (डीजी) केके शर्मा ने कहा है कि हम फिदायीन हमला नहीं रोक पाएंगे, लेकिन यह तय है कि हम उन्हें सफल नहीं होने देंगे। बीएसएफ डीजी केके शर्मा ने आज दिल्ली में प्रेंस कांफ्रेंस के दौरान यह बातें कहीं। उन्होंने कहा कि अंतरराष्‍ट्रीय सीमा पर तनाव है, लेकिन फायरिंग की कोई घटना सामने नहीं आई है। सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारत की तरफ से अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।

इसके अलावा पाक सीमा से सटे गांवों को खाली कराने के मुद्दे पर बीएसएफ के डीजी ने कहा, “अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास बीएसएफ ने कभी गांवों को खाली करने का आदेश नहीं दिया है।” बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) और बीएसएफ की 43वीं डीजी स्तरीय बैठक के बाद बीएसएफ के डीजी ने पत्रकारों से बातचीत की।

बीएसएफ के डीजी केके शर्मा ने अमृतसर के पास वाघा वॉर्डर पर पाकिस्तान की ओर से पथराव की बात मानी। उन्होंने कहा कि वाघा बॉर्डर पर पत्थरबाजी का एक मामला सामने आया था। हमने अपने पाकिस्तानी समकक्षों के साथ फ्लैग मीटिंग के दौरान यह मुद्दा उठाया था।

उनके साथ मौजूद बीजीबी के डीजी मेजर जनरल अजीज अहमद ने कहा कि भारत-बांग्लादेश सीमा पर मवेशियों की तस्करी के अलावा हथियार, दवा और मानव तस्करी पर लगाम लगाने के लिए हम संयुक्त रूप से कोशिश कर रहे हैं।

LIVE TV