बीएसएनएल ने ब्रॉडबैंड के साथ ही एयर फाइबर से निर्बाध हाई स्पीड इंटरनेट उपलब्ध कराने की कवायद कर दी शुरू

भारतीय संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने ब्रॉडबैंड के  साथ ही  एयर फाइबर से निर्बाध हाई स्पीड इंटरनेट उपलब्ध कराने की कवायद शुरू कर दी है। जल्दी ही उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा। खासतौर से ग्रामीण क्षेत्रों में जहां केबिल व वायर की समस्या थी, वहां के लिए यह व्यवस्था वरदान साबित होगी। चूंकि इस वक्त आनलाइन पढाई और वर्क फ्राम होम ज्यादातर लोग कर रहे हैं तो उनके लिए यह काफी उपयोगी साबित होगा क्योंकि इसमें इंटरनेट की स्पीड उन्हें काफी अच्छी मिलेगी।

एयर फाइबर तकनीक को एफटीटीएच यानी फाइबर टू होम कहते हैं। इस तकनीक से टू वे ट्रांसमिशन की स्पीड 100 से 150 मेगा बीट प्रति सेकेंड प्राप्त की जा सकती है।  रेडियो लिंक पर आधारित एयर फाइबर सेवा से ऑप्टिकल फाइबर से भी बेहतर इंटरनेट सुविधा उपभोक्ताओं तक पहुंचाई जा सकेगी। इसमें एक्सचेंज से कुछ दूर तक फाइबर वायर का प्रयोग होगा। इसके बाद उपभोक्ता के यहां एंटीना लगाया जाएगा जो वायरलेस के तौर पर काम करेगा। यानी तार की झंझट समाप्त हो जाएगी। विशेषतौर से ग्रामीण क्षेत्रों के लिए यह बेहतरीन साबित होगा क्योंकि वहां पर एक्सचेंज ज्यादा नहीं हैं।  इस सेवा के लिए चार टीआईपी ने काम करना शुरू कर दिया है।

बिना किसी समस्या के तेज स्पीड में इंटरनेट सेवा मिलेगी

फाइबर आप्टिकल से पहले ही उपभोक्ताओं को तेज स्पीड मिल रही थी मगर ग्रामीण क्षेत्रों में जहां पर केबिल नहीं है ,वहां दिक्कत आ रही थी। ग्रामीण क्षेत्र में  केबिल डालना, वायर लगाना महंगा पड़ता, ऐसे में एयर फाइबर वहां के लिए बेहतरीन साबित होगा। लोगों को बिना किसी समस्या के तेज स्पीड में इंटरनेट सेवा मिलेगी। इसके लिए प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और ग्रामीण क्षेत्र के लिए एक वेंडर भी बनाया गया है। अभी और भी वेंडर बनाए जाएंगे।

-केपी सिंह, महाप्रबंधक, बीएसएनएल।

ये मिलेंगी सुविधाएं

आईपी सेवा पर टीवी, वीडियो ऑन डिमांड, ऑडियो ऑन डिमांड, रिमोट एजुकेशन, तेज इंटरनेट सेवा, वॉयस व वीडियो टेलीफोन ओवर आईपी कनेक्शन अंडर कंट्रोल,प्वाइंट टू मल्टी प्वाइंट वीडियो, वर्चुअल कांफ्रेंसिंग, इंट्रेक्टिव गेमिंग आदि की भरपूर सुविधा एयर फाइबर से मिलेंगी।

LIVE TV