बीएमआरसी में इंजीनियर पदों पर वेकेंसी, इंटरव्‍यू के आधार पर होगा चयन

बीएमआरसीनई दिल्ली| बैंगलोर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (बीएमआरसी) ने अस्‍थायी आधार पर 60 एक्‍जीक्‍यूटिव इंजीनियर,असिस्‍टेंट एक्‍जीक्‍यूटिव इंजीनियर और असिस्‍टेंट इंजीनियर पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्‍य उम्‍मीदवार 02 मई 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। बीएमआरसी भर्ती में उम्मीदवार आयु सीमा, योग्यता, आवेदन शुल्क व अन्य की जानकारी के लिए नीचे प्रारूप देख सकते हैं।

पद – इंजीनियर।

योग्‍यता – बी.टेक/ डिप्लोमा।

स्थान – बैंगलोर (कर्नाटक)।बीएमआरसी भर्ती,बीएमआरसी

अंतिम तिथि – 02 मई 2017

आयु सीमा – अधिकतम 50 वर्ष।

बीएमआरसी भर्ती – 60 इंजीनियर पदों पर वेकेंसी

कुल पद – 60 पद

पद का नाम

1- एक्‍जीक्‍यूटिव इंजीनियर – 20 पद

2- असिस्‍टेंट एक्‍जीक्‍यूटिव इंजीनियर – पद

3- असिस्‍टेंट इंजीनियर – पद

योग्यता विवरण

एक्‍जीक्‍यूटिव इंजीनियर के लिए

योग्‍यता – सिविल इंजीनियरिंग में बीई / बी टेक और प्रासंगिक अनुभव।

वेतन – 73860 रुपये प्रति माह।

असिस्‍टेंट एक्‍जीक्‍यूटिव इंजीनियर के लिए

योग्‍यता – सिविल इंजीनियरिंग में बीई / बी टेक और प्रासंगिक अनुभव।

वेतन – 61110 रुपये प्रति माह।

असिस्‍टेंट इंजीनियर के लिए

योग्‍यता – बीई / बीटेक सिविल इंजीनियरिंग या सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा और प्रासंगिक

अनुभव।

वेतन – 51530 रुपये प्रति माह।

आवेदन शुल्क – आवेदन शुल्क का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है।

चयन प्रक्रिया – इंटरव्‍यू में प्रदर्शन।

नोट – यदि आप चयन प्रक्रिया के बारे में अधिक जानकारी प्राप्‍त करना चाहते है तो आपको नोटिफिकेशन में ध्‍यान से पढ़ना चाहिए।

आवेदन ऐसे करें – उम्मीदवार वेबसाइट http://www.bmrc.co.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और योग्यता और प्रासंगिक अनुभव के समर्थन में दस्तावेजों के साथ ऑनलाइन आवेदन पत्र का प्रिंट आउट 02 मई 2017 से पहले इस पते पर भेज सकते है।

पता – send to the General Manager (HR), Bangalore Metro Rail Corporation Limited, III Floor, BMTC Complex, K.H.Road, Shanthinagar, Bangalore 560027  on or before 02 May 2017.

भर्ती नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें।

ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें।

LIVE TV