बीएड काउंसलिंग शुरू, छात्रों को रिझाने में लगे प्राइवेट कॉलेज

बीएड एडमिशनलखनऊ| उत्तर प्रदेश में बीएड एडमिशन के लिए सोमवार से काउंसिलंग शुरू हो गई| पहले दिन की काउंसिलंग को लेकर छात्रों में उत्साह नज़र नहीं आया जिस कारण प्राइवेट कॉलेजों की धड़कने बढ़ी हुई हैं| ये काउंसिलंग तीन दिन चलेगी।

बीएड एडमिशन

इस बार बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा में 263 लाख अभ्यार्थी सफल हुए| इन अभ्यार्थियों की काउंसलिंग प्रदेश के 14 शहरों में कराइ जा रही है। पहले चरण में एक से 40 हजार तक की रैंक के अभ्यर्थियों को बुलाया गया है| व्यवस्था को सही ढंग से चलाया जा सके इसके लिए काउंसलिंग में टोकन सिस्टम लागू किया गया है|

विभिन्न सेंटर्स पर काउंसिलंग के दौरान कई अभ्यर्थी ऐसे भी आये जिनके पास जिनके पास पूरा कागजात ही नहीं थे। जिस कारण उन्हें खली हाथ वापस लौटना पड़ा|

छात्रों को रिझाने में लगे प्राइवेट कॉलेज

काउंसिलिंग के प्रति छात्रों के उत्साह में कमी देख प्राइवेट कॉलेजों के प्रतिनिधि विभिन्न केन्द्रों पर अपना प्रचार करने में कोई कसार नहीं छोड़ रहे हैं| वह अपने कॉलेज को बेहतर बताकर छात्रों को रिझाने की कोशिश में लग गए हैं।

अभ्यार्थियों को मिलेंगे तीन दिन

कांउसलिंग के तीन दिनों में अभ्यार्थियों को कॉलेजों की ऑनलाइन च्वॉइस का मौका मिलेगा। छात्रों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए टोकन सिस्टम लागू किया गया है| जिन अभ्यार्थियों के दस्तावेजों में कमी मिली है, उन्हें मंगलवार तक का समय दिया गया है।

 

ये है प्रक्रिया

6 से 8 जून   –  अभिलेख सत्यापन

8 से 10 जून  – विकल्प चयन

11 जून       – आवंटन घोषणा

11 से 13 जून – बैंक में शुल्क जमा

 

सत्यापन तिथि        सामान्य रैंक

6 जून    –          1 से 5000

7 जून    –          5001 से 20000

8 जून    –          20001 से 40000

LIVE TV