बीएचयू धरनाः छात्रों ने प्रशासन पर लगाया ये आरोप, आंदोलन समाप्त करने के लिए…

रिपोर्ट- काशीनाथ

वाराणसी : बीएचयू छात्रों का धरना अभी भी अनवरत जारी है। धरने को 15 दिन हो चुके हैं ऐसे में धरनारत छात्रों का कहना है कि आज हमारी आपत्ती पूर्वक हमारे इस लोकतांत्रिक आंदोलन का 15वां दिन है।

अभी तक प्रशासन किसी ठोस निर्णयआत्मक स्थिति में नहीं आया है जैसे ही किसी निर्णय की स्थिति में आता है तो हम आंदोलन को समाप्त करेंगे।

छात्रों ने कहा कि हमने उनसे यह निवेदन किया है कि जो  काशी हिंदू विश्वविद्यालय अधिनियम है और जो महामना के मूल्य हैं क्या यह नियुक्ति प्रक्रिया उनको ध्यान में रखकर के की गई है और दूसरा इस नियुक्ति प्रक्रिया में जो सम्मिलित लोग हैं।

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, नकली फिंगरप्रिंट से लोगों के पैसे निकालने वाला गिरोह…

चाहे वह स्कूटनी प्रक्रिया हो या साक्षात्कार प्रक्रिया हो क्या वह लोग निष्पक्ष हैं यह हमारी मुख्य बातें हैं जिसका अभी तक कोई ठोस उत्तर नहीं आया है ठोस उत्तर आते ही हम इस आंदोलन को समाप्त कर देंगे।

LIVE TV