बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल स्थित कोविड 19 वार्ड से मरीजों के भागने का सिलसिला लगातार जारी

बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल स्थित कोविड 19 वार्ड से मरीजों के भागने का सिलसिला लगातार जारी है। शनिवार की देर रात भी प्रयागराज का रहने वाला कोविड पॉजिटिव युवक फरार हो गया। इसकी जानकारी रविवार को दोपहर में लंका थाने को दी गई। इंस्पेक्टर लंका महेश पांडेय ने बताया कि बीएचयू प्रशासन अपनी गलतियों को छुपाने के लिए सिर्फ सूचना देकर पल्ला झाड़ रहा है। जबकि कोविड जैसी महामारी में बनाए गए अधिनियम के तहत तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराना चाहिए। बावजूद इसके बीएचयू के लोग अपने को बचाने के लिए कोई कार्रवाई नहीं चाहते।

बीएचयू प्रशासन की मंशा है कि पुलिस अपनी कार्रवाई और जांच करती रहे। वहीं इंस्पेक्टर लंका महेश पांडेय ने कहा कि अगर लगातार इस तरह की घटना हो रही है तो व्यवस्था की लापरवाही है। महेश पांडेय ने बताया कि इसके पहले 24 अगस्त को ट्रामा सेंटर से भागने वाले जौनपुर और बलिया के मरीज अपने घर पहुंच गए हैं।जब तक मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई नही होगी तब तक मरीजों के भागने का सिलसिला नही रुकेगा।

अधिकारियों के निर्देश पर दोषियों के खिलाफ हो कार्रवाई

इंस्पेक्टर लंका महेश पांडेय ने कहा कि अब जो भी सूचना आएगी उसकी जांच पुलिस करेगी। मरीज के भागने का कारण और ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों और सुरक्षा गार्डों की रिपोर्ट बीएचयू और जिला प्रशासन को दी जाएगी। जब तक जिम्मेदारी नहीं दिया जाएगा तब तक लापरवाही चलती रहेगी।

LIVE TV