बिहार : सरकारी दफ्तर में शराब पीते पकड़े गए 2 अधिकारी निलंबित

बिहार
Demo Pic

मोतिहारी| बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के एक सरकारी दफ्तर में दो सरकारी कर्मचारियों को शराब पीते गिरफ्तार किया गया है। इन दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। पुलिस के अनुसार, पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी रमण कुमार सोमवार को मोतिहारी अंचल कार्यालय औचक निरीक्षण के क्रम में पहुंच गए। इसी दौरान उन्होंने एक कमरे में दो कर्मचारियों को शराब पीते पकड़ लिया।

उनकी टेबल पर विदेशी शराब की दो बोतलें और कुछ खाने का भी सामान भी रखा हुआ था।

सीएम योगी अयोध्या से करेंगे निकाय चुनाव प्रचार की शुरुआत

जिलाधिकारी ने खुद राजस्व कर्मचारी हारून रशीद और चपरासी भोला राम को धर दबोचा और उन्हें निलंबित करने का तत्काल निर्देश दिया।

पूर्वी चंपाराण के जिलाधिकारी ने मंगलवार को बताया कि दोनों कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर गिरफ्तार कर लिया गया है। मामला गंभीर है, जांच के बाद कठोर कारवाई की जाएगी।

अमित शाह आज नारनपुरा में… ‘गुजरात गौरव महासंपर्क अभियान’ का किया संखनाद

उल्लेखनीय है कि बिहार में पिछले साल अप्रैल महीने से शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है।

LIVE TV