बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन को बड़ा झटका, बीजेपी की खुल सकती है किस्मत

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन टूट गया है। चुनाव से ठीक पहले जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा की ओर से फैसला किया गया है कि वह महागठबंधन से अलग होंगे। गुरुवार को पार्टी की कोर कमेटी की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है। वहीं चर्चाएं यह भी हैं कि जीतन राम मांझी महागठबंधन से अलग होने के बाद एनडीए में शामिल हो सकते हैं।

कोर कमिटी की बैठक के बाद प्रवक्ता दानिश रिजवान ने पार्टी के महागठबंधन से अलग होने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि महागठबंधन में निरंतर उपेक्षा और समन्वय समिति के गठन की बात नहीं माने जाने के बाद सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया है। वहीं किसी अन्य के साथ जाने को लेकर उनका कहना था कि आगामी दो से तीन दिनों में उस पर भी फैसला ले लिया जाएगा।
वहीं चर्चाएं यह भी हैं कि मांझी फिर से घरवापसी तय कर सकते हैं। उनकी जेडीयू नेताओं से इस बारे में बात होने की भी बातें सामने आ रही हैं। चर्चा चल रही है कि महागठबंधन से अलग होने के बाद मांझी की पार्टी का जेडीयू में विलय होगा।

LIVE TV