बिहार में टीईटी परीक्षा के दोनों पालियों के प्रश्नपत्र और उत्तर सोशल मीडिया में वायरल

बिहार में टीईटी परीक्षापटना। बिहार बोर्ड की तरफ से आज कराई जा रही टीईटी परीक्षा के कई प्रश्नपत्र और उत्तर के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं. प्रश्नपत्रों के कई सेट वायरल हुए हैं। सादे कागज पर लिखे उत्तर व्हाट्स एप पर भेजे गए हैं। प्रश्नपत्र के सेट पर उत्तर को टिक किया गया है। हालांकि बोर्ड ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है। पको बता दें कि टीईटी की परीक्षा दो पालियों में हो रही है और दोनों पालियों के प्रश्न पत्र वायरल हुए हैं। पहली पाली में एक से पांचवीं कक्षा के लिए परीक्षा हुई। इसमें सीटें छात्रों की संख्या 50, 950 है। वहीं दूसरी पाली में छठी से आठवीं कक्षा में 1 लाख 92 हजार 509 लोग बैठ रहे हैं।

बता दें कि ये पहला मौक़ा नहीं है जब बिहार से इस तरह की घटना सामने आ रही है. एक के बाद एक बिहार में होने वाली परीक्षाओं में प्रश्नपत्र और वायरल होने की घटनाएं सामने आती रही हैं। राज्य में छह साल के बाद शिक्षक पात्रता परीक्षा हो रही है। इस परीक्षा में भी बार कोडिंग और तमाम सुरक्षा की बात कही गयी थी। लेकिन नतीजा सिफर निकला।

एफसीआई में बंपर वेकेंसी, आप भी जल्द करें आवेदन

इसबार परीक्षा में सिर्फ ट्रेंड शिक्षकों को ही मौका दिया गया है। परीक्षा का पैटर्न भी से हर बार से अलग है। ओएमआर शीट पर ली जाने वाली यह परीक्षा प्रतियोगिता परीक्षाओं के पैटर्न पर हो रही है।

कुल 150 अंकों के हैं सवाल : छात्रों से कुल 150 अंकों के सवाल पूछे गए है। परीक्षा में गड़बड़ी को रोकने के लिए परीक्षार्थियों की उपस्थिति भी बॉयोमैट्रिक सिस्टम से हुई है। इससे दूसरे के बदले परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को रोकने की बात कही गयी थी। इसके अलावा परीक्षा केन्द्रों पर वीडियोग्राफी और सीसीटीवी कैमरे से मॉनिटरिंग भी की जा रही है।ॉ

योगी की पुलिस का शर्मनाक चेहरा, बयान देने पहुंची लड़की का थाने में किया रेप

कई फोन नंबर उपलब्ध कराया गए हैं। इनमें 0612- 2230039, 0612-22230180 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा फैक्स नंबर 0612-2222575, 2222576 पर भेज सकते हैं। यह कंट्रोल रूम सुबह नौ बजे शुरू हो जाएगा।

348 केंद्रों पर हो रही परीक्षा : टीईटी की परीक्षा 348 केन्द्रों पर हो रही है। परीक्षा में दस मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। पहली पाली की परीक्षा 10 बजे से साढ़े 12 बजे तक होगी। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा 2 बजे से 4.30 बजे तक होगी।

LIVE TV