बिहार पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 24 घंटे में किया लाखों की चोरी का खुलासा

बेतिया। बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के गौनाहा थाना क्षेत्र से रविवार की रात एक निजी कंपनी के कार्यालय से तिजोरी सहित चोरी किए गए 17़ 94 लाख रुपये को पुलिस ने घटना के करीब 24 घंटे के अंदर बरामद कर लिया।

इस मामले में हालांकि अब तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है। पश्चिम चंपारण के पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने यहां मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि गौनाहा बाजार स्थित एलएंडटी निजी कंपनी के दतर से तिजोरी सहित चोरी किए गए 17 लाख 94 हजार 750 रुपये को पुलिस ने बरामद कर लिया है।

मोदी ने अपने इस भरोसेमंद को दी RBI का जिम्मेदारी, कहा सुधार दो देश

उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चोर चोरी किए गए तिजोरी और पैसों को कहीं ले जाने की फिराक हैं। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने पूरे क्षेत्र की नाकेबंदी कर वाहन तलाशी अभियान चला रही थी। इसी दौरान चोरों ने खुद को घिरता देख सहोदरा थाना क्षेत्र के प्रेमनगर के पास तिजोरी को फेंककर फरार हो गए।

जानें कौन बनेगा राजस्थान का नया मुखिया, राहुल ने कर दिया फैसला

जयंतकांत ने बताया कि तिजोरी से चोरी के 17 लाख 94 हजार 750 रुपये बरामद कर लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि चोरी की घटना में शामिल बदमाशों की पहचान कर ली गई है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छोपमारी की जा रही है।

LIVE TV