बिहार: दिनदहाड़े लुटा बैंक, 1 करोड़ 19 लाख रूपए लूट कर बदमाश फरार

बिहार में दिनदहाड़े क्राइम होना अब एक आम बात हो गई है। हाल ही में एक मामला सामने आया है, जिसमें कुछ बदमाशों ने दिन के उजाले में बैंक में घुस कर लूटपाट की और फरार हो गए। यह घटना वैशाली जिले के हाजीपुर में जरुआ की है, जहाँ सुबह 11 बजे पांच बाइक सवार एक बैंक में घुसे और बैंककर्मियों और एक ग्राहक को बंधक बनाकर एक करोड़ 19 लाख रूपए लूट कर भाग गए।

इस घटना की सुचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी वरिष्ठ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है। बैंक और उसके आसपास के इलाकों में लगे CCTV फुटेज को देखा जा रहा है। खबरों के अनुसार यह बदमाश हथियारों से लैस बैंक में घुसे और हथियार का डर दिखा कर लूटपाट की घटना को अनजाम दिया। इस वारदात में 5 लोग शामिल थे। बदमाशों के फरार होने के बाद बैंक कर्मियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस बैंक के अंदर लगे सीसीटीवी फुटेज पर कड़ी नज़र जमाई हुई है। ख़ास बात यह है कि जिस HDFC बैंक में ये वारदात हुई, वो बैंक केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के निवास से ज़्यादा दूर नहीं है। इससे आप बदमाशों की हिम्मत का अंदाज़ा लगा सकते हैं।

LIVE TV