बिहार के पटना तक पहुंची नागरिकता कानून के विरोध की आग, भीड़ ने फूंके पुलिस वाहन

असम से शुरू हुए नागरिकता कानून के विरोध की आग अब बिहार के पटना तक पहुँच गयी है. आपको बता दें कि बीती रात बिहार कि राजधानी में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ. इस दौरान प्रदर्शनकारी भीड़ इतनी ज्यादा उग्र हो गयी कि उस पर काबू पाना मुश्किल हो गया. जब तक भीड़ पर काबू किया गया तब तक प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पोस्ट में आग लगा दी. बाद में भारी पुलिस बल को इस स्थिति को काबू करना पड़ा.

 नागरिकता कानून

जुलूस के दौरान उग्र हुई भीड़-

यह सब बवाल पटना के कारगिल चौक स्थित पुलिस पोस्ट के पास हुआ. पटना के जिलाधिकारी का कहना है कि रविवार को NRC और नागरिकता कानून के विरोध में अशोक राजपथ पर निकाला जा रहा जुलूस को जब पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो भीड़ ने पथराव करना शुरू कर दिया.

इसके बाद भीड़ को काबू करना मुश्किल हो गया. इस दौरान प्रदर्शनकारी भीड़ ने पुलिस पोस्ट में आग लगा दी. इस आग की चपेट में पुलिस के वाहनों के साथ साथ मीडिया कर्मियों के कई वाहन भी आ गए.

बीजेपी नेता पूनिया ने राहुल गाँधी को बताया कांग्रेस का बहादुर शाह जफ़र, लेकिन क्यों

जिलाधिकारी के अनुसार प्रदर्शनकारियों ने वहां खड़े बज्र वाहन में भी तोड़फोड़ की. इसके बाद भीड़ द्वारा किये गए पथराव के कारण एक दर्जन से अधिक पोलीसकर्मी घायल हो गए. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए करने को आंसू गैस के गोले चलाने पड़े.

LIVE TV