ये है मोदी और बिहार के सीएम का फर्क, एक आसमान पर रहता है, दूसरा जमीन पर…

बिहार और मध्‍यप्रदेशदिल्ली। बाढ़ का असर बिहार और मध्‍यप्रदेश में सबसे ज्यादा देखा जा रहा है। इसके नुकसान को आकने के लिए बिहार और मध्‍यप्रदेश के मुख्‍यमंत्रियों ने रविवार को प्रभावित इलाकों का दौरा किया। इस दौरे की तस्वीरें सोशल मीडिया जैसे ही आईं, हलचल मच गई।

बिहार और मध्‍यप्रदेश में बाढ़ का असर

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पटना के पास बाढ़ प्रभावित इलाकों के लिए हेलीकॉप्टर का इस्‍तेमाल किया। उन्होंने दौरे के बाद प्रेस कांफ्रेंस की। कहा, भारी बारिश के कारण सोन नदी का जलस्तर बढ़ गया है। इंद्रापुरी बैराज से भी पानी छोड़ा जा रहा है। गंडक और कोसी नदी पर फिलहाल स्थिति काबू में है। लेकिन सोन मुश्किल पैदा कर रही है। हालांकि बाडगंगा बांध के जरिए अब इस पानी को काबू करने की कोशिश की जाएगी।

दूसरी तरफ, मध्‍यप्रदेश में मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पैदल ही कई इलाकों का जायजा लिया। देर शाम तक शिवराज राज्य के अलग-अलग इलाकों में गए। सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर भी वायरल हुई। इसमें वह ज्यादा पानी वाले इलाकों में लोगों से मिलने के लिए जाने लगे तो उनकी सुरक्षा में लगे गार्ड चकरा गए।

सीएम शिवराज काफी कोशिशों पर भी नहीं माने। पहले उन्हें ट्रैक्टर के सहारे इलाके में ले जाया गया। बाद में दो सुरक्षा गार्डों ने उन्हें उठाकर इलाके का जायजा कराया। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो लोगों ने एक से एक कमेंट किए। फेसबुक पर रंजीत ने लिखा, ‘ये है मोदी और बिहार के सीएम का फर्क, एक आसमान पर रहता है, दूसरा जमीन पर…’

 

ट्विटर पर गौरव सिंह ने लिखा, ‘हमारे प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान पर हमें गर्व है।’ कुछ लोगों ने शिवराज की बुराई भी की। डोनाल्ड केजरीवाल के ट्विटर हैंडल पर लिखा गया, ‘बताओ दुबले पतले मामा जी को इस धार में भी डर लग रहा कही बहा न ले जाये इन्हें।’

वहीं, नीतीश की हेलीकॉप्टर दौरे की तस्वीरों पर भी लोगों ने काफी कमेंट किए। खुर्शीद ने ट्विट किया, ‘देख के क्या करोगे जी?’ 1960 नाम के ट्विटर हैंडल पर लिखा गया, ‘हवाई लुफ्त उठाते हुए nitesh बाबु। हवाई यात्रा का लुफ्त उठाने के बाद बिहार मे बहार है। गोपालगंज मे भी बहार है।

LIVE TV