बिल व मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन ने बिहार को दिए 1400 करोड़

पटना| अमेरिका के 10 दिवसीय दौरे पर गए राज्य के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी तथा स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सोमवार को कहा कि बिल व मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन ने बिहार में पिछले आठ वर्षो में महिला एवं शिशु स्वास्थ्य तथा महिलाओं के आर्थिक सशक्तीकरण की दिशा में 1400 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि खर्च कर चुका है।

अमेरिका के सिएटल शहर में बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन के अंतर्राष्ट्रीय मुख्यालय का दौरा करने के बाद एक बयान जारी कर मोदी ने बताया कि बिहार के स्वास्थ्य क्षेत्र में विशेषकर पूर्ण टीकाकरण, मातृत्व, नवजात एवं शिशु मृत्यु दर, संस्थागत प्रसव, छह माह तक के बच्चों के स्तनपान आदि की प्रगति की प्रशंसा की गई, मगर प्रजनन दर एवं स्टननिंग (बौनापन) के आंकड़ों पर चिंता प्रकट की गई।

मोदी ने फाउंडेशन द्वारा किए गए कायरे की प्रशंसा की और कहा कि सरकार व फाउंडेशन और मजबूती से मिलकर 2030 तक सतत विकास लक्ष्यों के लिए काम करेंगे।

मोदी ने बताया कि बिहार सरकार के आग्रह पर फाउंडेशन अंतर्राष्ट्रीय लाइव स्टॉक रिसर्च संस्थान के सहयोग से बिहार लाइव स्टॉक मास्टर प्लान तैयार कर रहा है, जिससे बिहार के तीसरे कृषि रोडमैप (2017-22) के डेयरी उत्पादन डेढ़ गुना, पल्ट्री दस गुना तथा मांस उत्पादन में दोगुना के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकेगा।

फाउंडेशन के सहयोग से अभी तक 256 महिला पशु स्वास्थ्य कार्यकर्ता तैयार किए हैं, जो गांवों में घर-घर जाकर लोगों को पशु पालने में मदद कर रहे हैं।

अनुभव आगे, युवा पीछे : कांग्रेस की 2019 की रणनीति?

उन्होंने कहा कि महिलाओं के आर्थिक सशक्तीकरण के लिए फाउंडेशन की पहल पर राज्य के 14 प्रखंडों में 6500 महिलाओं की आठ किसान उत्पादक कंपनी का गठन किया गया है, जो मक्का, आलू, सब्जी का व्यापार कर रही है। इन कंपनियों ने वर्ष 2015 से 2017 के बीच 24 करोड़ रुपये से ज्यादा का व्यापार किया है।

LIVE TV