बिल गेट्स ने कही ये बड़ी बात, भारत पूरी दुनिया के लिए कोरोना वैक्सीन बनाने में है सक्षम…

कोरोना वायरस हर गुजरते दिन के साथ पूरी दुनिया के लिए खतरनाक बनता जा रहा है. हर दिन लाखों लोग संक्रमित हो रहे हैं. भारत समेत पूरी दुनिया इस खतरनाक वायरस की वैक्सीन की खोज में लगी है. अब इसी बीच माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने एक बार फिर भारत की तारीफ की है.

डिस्कवरी प्लस पर गुरुवार शाम को प्रीमियर होने वाली एक डॉक्यूमेंट्री ‘COVID-19: India’s War Against The Virus’ में गेट्स ने भारत की तारीफ करते हुए कहा कि भारत का फार्मास्यूटिकल उद्योग न केवल अपने देश के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए कोरोना वैक्सीन का उत्पादन करने में सक्षम है.

वैक्सीन की खोज में लगे भारतीय लोगों का हौसला बढ़ाते हुए बिल गेट्स ने कहा कि वैक्सीन को बनाने में मदद करने के लिए भारतीय फार्मा कंपनियां काफी महत्वपूर्ण काम कर रही हैं. भारत में दुनिया के मुकाबले कही अधिक वैक्सीन बनाई जाती है.

उन्होंने आगे कहा,” मैं उत्साहित हूं कि भारत का फार्मास्युटिकल उद्योग न केवल भारत के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए उत्पादन करने में सक्षम होगा और हम महामारी को खत्म कर पाएंगे.

भारत में कोरोना के कुल मामले

भारत में कोरोना वायरस लगातार अपनी पैठ बढ़ाता जा रहा है. हर दिन मामलों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है. देश में कुल संक्रमितों की संख्या 10 लाख के करीब पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 9 लाख 68 हजार 876 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 24,915 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 6 लाख 12 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 32 हजार 695 नए मामले सामने आए और 606 मौतें हुईं.

कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश है. अमेरिका, ब्राजील के बाद कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित भारत है. लेकिन अगर प्रति 10 लाख आबादी पर संक्रमित मामलों और मृत्युदर की बात करें तो अन्य देशों की तुलना में भारत की स्थिति बहुत बेहतर है. भारत से अधिक मामले अमेरिका (3,615,991), ब्राजील (1,970,909) में हैं. देश में कोरोना मामले बढ़ने की रफ्तार भी दुनिया में तीसरे नंबर पर बनी हुई है.

LIVE TV