टेक्नोलॉजी और आर्किटेक्चर की मिसाल हैं, देश-विदेश की ये 6 खूबसूरत बिल्डिंग

बिल्डिंगआपने बहुत-सी ऐसी जगहें और बिल्डिंग्स देखी होंगी, जो अपनी खूबसूरती और खास कलाकृति के लिए देश भर में जानी जाती हैं. लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी बिल्डिंग्स से बारे में बताएंगे जो सभी बिल्डिंगों से थोड़ा अलग करने वाले होंगे. देश-विदेश में बनी इस बिल्डिंग में टेक्नोलॉजी और आर्किटेक्चर का एक अनोखा संगम देखने को मिलेगा. ये बिल्डिंग इतनी खूबसूरत हैं कि इसे देखकर आंखे खुली की खुली रह जाएंगी. आज हम आपको इन खूबसूरत बिल्डिंगों के बारे में बातएंगे और इनकी सैर करवाएंगे.

चाइना का लोट्स बिल्डिंग      

चीन में वुजिन झील के बीचो-बीच बनी इस बिल्डिंग को लोट्स बिल्डिंग के नाम से जाना जाता है. रात के समय इसमें जल रही रंग-बिरंगी लाईट्स इसकी खूबसूरती को और बढ़ा देती हैं. सैलानी बड़ी दूर-दूर से इस बिल्डिंग को देखने आते हैं.

स्पेन का सिटी ऑफ आर्ट्स एंड साइंस 

स्पेन में पानी के उपर बनी यह साइंस सिटी किसी फिल्म के सेट से कम नहीं लगती है. यहां का नजारा इतना खूबसूरत लगता है कि टूरिस्ट इस साइंस सिटी को देखने दूर-दूर से आते हैं.

सिंगापुर का आर्ट साइंस म्यूजियम 

सिंगापुर के बैकग्राउंड में खड़े तीन स्काईक्रैपर से बना यह म्यूजियम बहुत ही खूबसूरत लगता है. यह म्यूजियम जितना बाहर से खूबसूरत है उतना ही अंदर से भी खूबसूरत लगता है. लोग इसकी खूबसूरती के दीवाने है ज्यादातर लोग सिंगापुर इसे देखने के लिए आते हैं.

नीदरलैंड का मार्केटहाल रॉटरडैम

नीदरलैंड में बनी इस बिल्डिंग की खूबसूरती के बारे में सुनकर वहां की महारानी खुद ही इस बिल्डिंग का उद्घाटन करने आई थीं. इस बिल्डिंग के अंदर बनी मार्केट में घूमने वालों की प्रतिदिन भीड़ लगी रहती है.

दिल्ली का लोट्स टेम्पल

भारत की राजधानी दिल्ली में बनी लोट्स टेम्पल नामक इस बिल्डिंग को पूरी दुनिया में सबसे खूबसूरत बिल्डिंगों में से एक माना जाता है.

 

 

 

LIVE TV