बिजली न आने से ग्रामीणों में आक्रोश

सफीपुर उन्नाव ।
क्षेत्र के गाँव रायपुर नेवादा में लगभग एक पखवारे से बिजली न आने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है । ग्रामीणों ने इस ज्वलंत समस्या से निजात की मांग उच्चाधिकारियों से की है ।
सफीपुर क्षेत्र के ग्राम रायपुर नेवादा का विधुतीकरण गत वर्ष हुआ था । विधुतीकरण के बाद ग्रामीणों ने विधुत कनेक्शन भी कराये थे । लेकिन अभी तक बिल तो बराबर आ रहे है किन्तु बिजली सुचारू रूप से नहीं मिल पा रही है । आज लगभग एक पखवारा पहले बिजली गुल हुई जिसकी आज तक किसी कर्मचारी ने सुध नहीं ली है । जिससे ग्रामीणों में आक्रोश पनपता जा रहा है । गाँव निवासी अभिषेक सिंह बताते है कि यहाँ आय दिन यही बना रहता है बिजली 5 दिन आती है तो दस दिन गोल रहती है । कृष्णपाल सिंह बताते है कि इस भीषण गर्मी में बिजली न आने से भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है वहीँ बिजली से चलने वाले पंखे कूलर आदि भी शो पीस बन कर रह गए है । विवेक सिंह सत्यराम यादव सरोज राहुल उमाशंकर आदि ग्रामीणों ने शीघ्र ही इस समस्या से निजात दिलाने की मांग शासन और प्रशासन से की है । यदि फिर भी सुनवाई नहीं हुई तो ग्रामीण आंदोलन को बाध्य होंगे ।

LIVE TV