बिजली चोरों पर विभाग की पैनी नजर, चलाया जा रहा अभियान

उत्तर प्रदेश में अपराधियो और भू माफियाओ पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बुलडोजर अभियान के बाद जनपद मुज़फ्फरनगर में विद्युत विभाग के अधिकारियों की नजर अब बिजली चोरी करने वालो पर है। जिसके चलते विद्युत विभाग के अधिकारियों ने विभिन्न फिल्टर क्षेत्रों में जबरदस्त छापेमारी अभियान चला रखा है। जिसके चलते बिजली चोरी करने वालों पर विद्युत विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। विद्युत विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा चलाए गए इस अभियान में अब तक 2 दर्जन से भी ज्यादा बिजली चोरी पकड़ी गई है। विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है और यह अभियान विद्युत विभाग का लगातार जारी है।

विभाग के अधिशासी अभियंता डीसी शर्मा ने बताया कि उच्च प्रबंधन ने प्रत्येक एक्सईएन से खंड अधिशासी अभियंता से एक एमओयू साइन कराया है कि उसे अपने खंड के लाइन लॉस स्कोर 8.5 प्रतिशत तक लाना हैं। हमारे खंड के जो लाइन लॉस हैं ओवर ऑल 12.5 परसेंट चल रहे हैं लेकिन कुछ इलाके ऐसे हैं जिनके लाइन लॉस 20% से भी ऊपर है इसमें एक योजना बनाई गई है कि जो हाई लाइन लॉस वाले इलाके हैं, उसमें फीडर वाइज चिन्हित करके जहां ज्यादा लाइन लॉस है। उन इलाकों में कार्यवाही करके लाइन लॉस घटाया जा सके इसके लिए हम कभी दो टीम बना रहे हैं तो कभी तीन टीम बना कर काम कर रहे हैं। इसके लिए सुबह के समय मॉर्निंग रेड का प्रोग्राम रखा जा रहा है क्योंकि लोग रात्रि में ज्यादा चोरी करते हैं और फिर सुबह होने पर डाले हैं कटिया को हटा देते हैं। आज भी हमने 3 टीम बनाई थी और तीनों एसडीओ खुद टीम के साथ थे उन्होंने कहा कि हमारा एक हाई लाइन लॉस वाला लीडर है बागोवाली जहां में 18 चोरी मिली इसके अलावा दूसरी टीम ने रुड़की रोड और बझेडी में कार्यवाही की है क्योंकि बझेड़ी में भी लाइन लॉस 37 से 38% चल रहा है वह भी 8 मीटर ऐसे मिले जिनके साथ छेड़छाड़ की गई थी और तीन घरों में सीधी चोरी पकड़ी गई है।

इसके अलावा अलमासपुर में टीम को एक स्थान पर सीधी चोरी मिली है जिसमें टोटल 20 विद्युत चोरी और 8 मामले मीटर से छेड़छाड़ के पाए गए हैं। विद्युत विभाग के कर्मचारियों के द्वारा इन सभी की मौके पर ही फोटोग्राफी की गई है और उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराने की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि जब तक हम अपना लक्ष्य प्राप्त नहीं करते तब तक यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता डीसी शर्मा ने जनपद वासियों से अपील की है कि विद्युत चोरी बिल्कुल ना करें और दूसरा हमारे शहर में 10 हज़ार रुपये से ज्यादा बकाया वाले 2049 उपभोक्ता हैं इनके भी कनेक्शन काटने की तैयारियां चल रही है।

(इनपुट-विजय कुमार)

LIVE TV