बिजली घोटाले को लेकर अजय सिंह लल्लू ने साधा बीजेपी सरकार पर निशाना

Reporter – Awanish kumar

लखनऊ– उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन लिमिटेड में पीएफ घोटाला मामले में सरकार पर निशाना साधा। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार लगातार डीएचएफएल के मामले को सही ढंग से प्रदेश की जनता के सामने रखने के बजाए गुमराह कर रही है।

2600 करोड़ रुपये के निवेश की सही जानकारी नहीं दे रहे हैं। हमारी मांग थी कि ऊर्जा मंत्री, सीएमडी, एमडी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए, लेकिन सरकार सिर्फ जीरो टॉलरेंस की बात करती रही। मुख्यमंत्री भी यही बाते दोहराते रहे लेकिन नाक के नीचे भ्रष्टाचार होता रहा।

अजय कुमार लल्लू ने कहा कि हमने 9 सवाल पूछे थे, टेंडर प्रकिया क्यों नहीं अपनाई गई, पीएफ नियमों का पालन क्यों नहीं हुआ, बैठकों की सूचना बाहर की जाए।

नोटबंदी और इवीएम को लेकर अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर जमकर बोला हमला

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ऊर्जा मंत्री कह रहे हैं कि संज्ञान नहीं था, जबकि 2017 के बाद भी सारे निवेश किये गए। उन्होंने कहा कि ऊर्जा मंत्री को बर्खास्त किया जाए।

LIVE TV