आधी-पानी और बिजली के कहर ने ली 17 जिंदगियां

बिजली गिरने लखनऊ। पूरे देश में मौसम बदल रहा है साथ उत्तर प्रदेश के मौसम में भी मंगलवार को आंधी-बारिश का दौर जारी रहा। मौसम के बदले रुख ने जनजीवन को खासा प्रभावित कीया। कई जगहों पर पेड़, पोल और दीवारें ढह गईं। अनेक स्थानों पर आकाशीय बिजली भी गिरी। बिजली गिरने  की घटनाओ से हुई  17 मौते कई घायल |

बिजली गिरने से गई 17 जान

पूरे प्रदेश में हुई घटनाओ में 17 लोगों की जान चली गई। कुछ स्थानों पर यातायात बाधित रहा और कई जिलों में बिजली गुल रही। बुंदेलखंड और मध्य उप्र के सभी जिलों में धूल भरी आंधी चली। उन्नाव व फतेहपुर में आकाशीय बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई। फतेहपुर में आंधी-बारिश के दौरान छत और दीवार ढहने से तीन जानें चली गईं, इनमें एक मासूम व दो महिलाएं शामिल हैं। कानपुर नगर और देहात में दोपहर आई आंधी के दौरान आकाशीय बिजली, पेड़ और यूनिपोल गिरने से सात लोगों की मौत हो गई। हमीरपुर में भी आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत दो की मौत हो गई। बांदा में भी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर चाचा भतीजा व भतीजी बुरी तरह झुलस गए।

LIVE TV