बिजली के पोल पर चढ़कर तार सही कर रहे बिजली विभाग के संविदा कर्मी की करंट लगने से हुई मौत

Report-आदर्श त्रिपाठी/Hardoi   

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में बिजली विभाग की लापरवाही से बिजली विभाग के एक संविदा कर्मी की जान चली गई।  दरअसल बिजली की लाइन खराब होने की वजह से संविदा कर्मी पोल पर चढ़कर बिजली के तारों को सही करा था।

अचानक बिजली की लाइन चालू हो जाने वह बिजली के पोल से करंट लगने के बाद नीचे आ गिरा। जिसके बाद संविदा कर्मी को गंभीर हालत में अस्पताल आया गया जहां उसकी मौत हो गई।

बिजलीकर्मी की मौत

पुलिस बिजली विभाग के संविदा कर्मी की मौत के बाद मुकदमा दर्ज करके विभाग के लापरवाह लोगों का पता लगाने में जुटी हुई है।

बड़ी संख्या में महिलाओं और पुरुषों की भीड़ की वजह शैलेंद्र कुमार उर्फ़ शीलू की मौत है।  दरअसल शैलेंद्र कुमार बेहटा गोकुल का रहने वाला है और सांडी रोड पावर स्टेशन पर संविदा पर काम करता है।

पावर हाउस से कुछ दूर पर चित्र पुरवा गांव में रोज की तरह शैलेंद्र कुमार बिजली के पोल पर चढ़कर तारों को सही कर रहा था कि अचानक पावर हाउस से बिजली की लाइन चालू कर दी गई। जिसके कारण बिजली के पोल पर चढ़ कर तारो को सही कर रहा शैलेंद्र जोरदार करंट लगने से नीचे आ गिरा।

गुटखा उधार ना देने पर बेटों के संग दुकानदार की पीट पीट कर हत्या का आरोपी गिरफ्तार

शैलेन्द्र के नीचे गिरने पर मौके पर मौजूद लोग उसे वहीं छोड़ कर भाग गए। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस उसे लेकर गंभीर हालत में अस्पताल लायी जहा उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने शैलेंद्र की मौत का मामला दर्ज करके पूरे मामले में यह पता लगाने की कोशिश कर रही किसकी लापरवाही से शैलेंद्र की जान गई है।

LIVE TV