बिजनौर में भाजपा कार्यकर्ता की कार खाई में गिरी, मौके पर ही मौत

बिजनौर में लैंसडाउन से वापस आते समय सतपुली के निकट अनियंत्रित बुलेरो 60 फिट गहरी खाई में गिर गई। इससे बुलेरो सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए। घायलों में दो की हालत को चिंताजनक देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है। मृतक भाजपा कार्यकर्ता था।

बिजनौर

गांव सरकड़ा चकराजमल निवासी/ भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिनेश सैनी ने बताया कि वह दो दिन पहले नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी/ सरकड़ा चकराजमल निवासी सुभाष चौहान, गांव पुराना धामपुर निवासी भाजपा कार्यकर्ता मोहित कुमार उर्फ मूला ( 40) व गांव हैजरी के प्रधान यशकुमार के साथ बुलेरो कार से उत्तराखंड के लैंसडाउन में घूमने गए थे। जब वह शनिवार को धामपुर वापस आ रहे थे तो सतपुली के निकट किसी वाहन को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित बुलेरो करीब साठ फिट गहरी खाई में जा गिरी। जिससे बुलेरो चला रहे मोहित समेत चारों लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल मोहित की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे प्रशासन ने किसी तरह कार के दरवाजों को तोड़ कर उन्हें बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया। हादसा करीब साढ़े चार बजे के आसपास का है।

वहीं हादसे की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और फिर उन्हें लेकर धामपुर आ गए। यहां निजी अस्पताल में तीनों को भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने सुभाष चौहान और यश कुमार को चिंताजनक हालत में हायर सेंटर रेफर किया है।

यूपी बैच की आईपीएस आफिसर अपर्णा कुमार ने रच दिया इतिहास, जानिए क्या किया खास

मृतक मोहित कुमार का शव जैसे ही पोस्टमार्टम के बाद रविवार को पैतृक गांव पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया। बड़ी संख्या में लोगों ने मृतक के घर पहुंच दुख जताया। मृतक के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार बिजनौर गंगा बैराज के तट पर हुआ। मृतक अपने पीछे एक पुत्र व पुत्री और माता-पिता व पत्नी को रोता बिलखता छोड़ गया।

LIVE TV