बिगड़े रिश्ते सुधारने को राहुल पहुंचेंगे अमेठी, करेंगे हार की समीक्षा

REPORT – LOKESH TRIPATHI/AMETHI

कांग्रेस पार्टी के निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं अमेठी के पूर्व सांसद राहुल गांधी अपने एक दिवसीय दौरे पर आज अमेठी पहुंच रहे हैं। अभी हाल ही में सम्पन्न हुए 2019 के लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद आज राहुल गांधी का यह पहला दौरा है।

लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद राहुल गांधी अमेठी में समीक्षा करेंगे। काफी लंबे समय से अमेठी लोकसभा सीट कांग्रेस के कब्जे में रही। किन्तु अमेठी सीट इस बार भाजपा के खेमे में जा चुकी है।

राहुल गाँधी

एक तरफ जहां कांग्रेस पार्टी में इस्तीफे का दौर जारी है तो वहीं कांग्रेसी खेमें में  अमेठी सीट को लेकर गहन चिंतन करने के लिए राहुल गांधी को अमेठी पहुंचना पड़ रहा है। कांग्रेस का गढ़ कहे जाने वाली अमेठी में इस बार केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को कड़ी टक्कर देते हुए पराजित कर अमेठी का किला अपने नाम कर लिया है।

आपको बता दें कि लंबे समय से कांग्रेस के पास सुरक्षित सीट अमेठी इन दिनों भाजपा के खेमे में है भाजपा के पाले में जाने के बाद अमेठी में जिस तरीके से केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी जीत के बाद लगातार दो दौरे पर 50 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का शुभारंभ कर जनता को सौगात देकर इशारा कर दिया है कि राहुल गांधी अमेठी का विकास करना ही नहीं चाहते थे।

अमेठी का कैसे विकास होगा क्या विकास करना होगा यह अब स्मृति ईरानी लगातार अमेठी में सक्रिय रहते हुए कदम दर कदम आगे बढ़ती जा रही हैं चुनाव के समय में स्मृति ईरानी ने लगातार राहुल गांधी के ऊपर हमले बोलते हुए कहा था कि अमेठी का विकास राहुल गांधी से कोसों दूर है।

स्थानीय लोगों से लेकर कांग्रेसी लोग राहुल गांधी के इस दौरे को सफल बताते भले ही देखे जा रहे हो लेकिन भाजपा इस दौरे को लेकर राहुल गांधी पर तंज कसते देखी जा रही है साफ कहा जाए तो मायूस कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में राहुल गांधी के दौरे पर जहां खुशी की लहर है तो वही भाजपा के लोगों में हार की चुटकी लेते देखे जा रहे हैं।

दरसल चुनाव के बाद राहुल गांधी ने अपनी दूसरी सीट वायनाड का दौरा किया था वही अमेठी सीट का दौरा छोड़ दिया था जिसका दबाव लगातार राहुल गांधी वह पार्टी के ऊपर बनता देखा जा सकता था.

अब इंस्टाग्राम पर नहीं डाल सकेंगे आपत्तिजनक कंटेंट, रखी जाएगी नजर

राहुल गांधी ने चुनाव में मिली करारी हार का जिम्मा लेते हुए अमेठी को आगे विकास की ओर ले जाने के लिए अमेठी सांसद बनी स्मृति ईरानी से निवेदन किया था।

इसी के क्रम में आज अमौसी एयरपोर्ट पर उतर कर राहुल गांधी सड़क मार्ग से अमेठी पहुंचेंगे जहां वह निर्मला इंस्टीट्यूट में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर अमेठी में मिली हार के कारणों का लेखा जोखा तैयार करेंगे। राहुल गांधी के इस अमेठी आगमन पर किसकी क्या प्रतिक्रिया है आइये आपको सुनाते हैं।

LIVE TV