नमक ज्यादा होने से ने बिगड़े खाने का स्‍वाद सही करने के लिए अपनाएं ये टिप्स

ज्‍यादा नमक से आपके खाने का स्‍वाद बिगड़ गया है तो परेशान न हो बल्कि इन आसान तरीकों को आजमाएं और खाने का स्‍वाद बढ़ाएं।
नमक ज्यादा होने से ने बिगड़े खाने का स्‍वाद सही करने के लिए अपनाएं ये टिप्स

छी, सब्‍जी में कितना नमक है!
दूसरे के मुंह से ऐसा सुनकर सब्‍जी को घंटों लगाकर बनाने वाले का दिल टूट जाता है।
आप घंटों लगाकर सब्‍जी बनाती हैं, लेकिन अनजाने में हुए आपकी एक गलती खाने का पूरा टेस्‍ट बिगड़ देती हैं। यह बात सच है कि खाने का स्‍वाद नमक के बिना अधूरा होता है, लेकिन जरूरत से ज्‍यादा नमक भी खाने के स्‍वाद को एकदम बिगड़ देता है। कई बार सब्जी बनाते समय गलती से नमक तेज पड़ जाता है। ऐसे में समझ नहीं आता है कि कौन सा तरीका अपनाया जाए जिससे सब्‍जी का स्‍वाद बरकरार रखते हुए नमक कम किया जा सकें। अगर आपके साथ भी कभी ऐसा होता है तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं क्‍योंकि आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्‍स लेकर आए है जिससे आप इस परेशानी को दूर कर सकती हैं। आइए जानें कौन से है ये टिप्‍स।

गेहूं का आटा

इस नुस्‍खे के बारे में शायद आपको पहले भी जानकारी होगी। जी हां गेहूं के आटे की छोटी सी गोली आपकी समस्‍या को दूर कर सकती है। जब भी सब्‍जी में नमक तेज हो जाए तो आटे की छोटी सी गोली को बनाकर 10-15 मिनट के लिए सब्‍जी में छोड़ दें। गेहूं के आटे में नमक को चूसने की क्षमता होती है।

इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड दे रहा है बेहतरीन मौका, ट्रेनी के पदों पर हैं बंपर भर्तियाँ

सिरका और चीनी

सब्‍जी से नमक निकालने के लिए सिरका बहुत अच्‍छा उपाय है। इसके लिए आप 1 बड़ा चम्‍मच के साथ एक बड़ा चम्‍मच शुगर को ग्रेवी में मिला दें।

आलू

सब्‍जी या दाल में नमक ज्‍यादा होने पर आलू का इस्‍तेमाल कर सकती हैं। नमक का स्वादकम करने के लिए आलू के कुछ टुकड़े सब्जी में डाल दें। कम से कम 20 मिनट तक रखने के बाद ग्रेवी से आलू के टुकड़े निकाल दें। आप चाहे तो आलू को मैश करके भी आप डाल सकती हैं। आलू नमक को सोख लेगा और खाने का स्वाद नॉर्मल हो जाएगा।

प्याज

एक कच्‍चे प्‍याज को छीलकर काट लें और इसे कुछ मिनट के लिए सब्‍जी में डाल दें। कुछ देर के बाद इसे निकाल लें और अपनी टेस्‍टी सब्‍जी का मजा लें।

दही

आप चाहे तो सब्जी में नमक कम करने के लिए दही का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। सब्जी में 2-3 चम्मच दही मिला दें, इससे नमक बैलेंस हो जाएगा और सब्‍जी का स्‍वाद भी बढ़ेगा।

फ्रेश क्रीम

नमक का स्वाद कम करने के लिए आप ग्रेवी में फ्रेश क्रीम को भी एड कर सकती हैं। इससे आपकी ग्रेवी क्रीमी हो जाएगी और नमक का बैलेंस हो जाएगा। साथ ही सब्‍जी में क्रीमी टेस्‍ट भी आएगा।

हजारों सालों बाद फिर सामने आयेंगे डायनासोर, गुजरात में हुआ है ये काम

टमाटर या अन्‍य सब्जियां

इसके अलावा आप सब्‍जी में बारीक कटा हुआ टमाटर या टमाटर प्यूरी को भी मिला सकती है। इसके लिए टमाटर को मिलाकर इसे कुछ मिनट के लिए आपको सब्‍जी को पकाना पड़ेगा। इससे ग्रेवी और ज्‍यादा गाढ़ी होकर आपको अच्‍छा स्‍वाद देगी। दूसरा तरीका यह है कि आप अपनी ग्रेवी में और सब्जियां डालकरअच्छी तरह पकाएं।
अगर आपसे भी कभी गलती से सब्‍जी में नमक तेज हो जाए तो इन टिप्‍स को आजमाएं।

LIVE TV