बिकवाली के दबाव से घरेलू शेयर बाजार में फिर गिरावट, देखें क्या हैं शेयर बाजार के हाल

डेस्क| शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली है बता दे ऐसा विदेशी बाजारों से मिले कमजोर संकेतों और घरेलू बाजार में बढ़े बिकवाली की वजह से ऐसा हुआ है।

सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 300 अंक से ज्यादा फिसल कर 37,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे गिर गया और निफ्टी 100 अंक से ज्यादा फिसलकर 11,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे आ गया। पूर्वाह्न् 10.05 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 178.55 अंकों यानी 0.48 फीसदी की कमजोरी के साथ 37,132.98 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 59.75 अंकों यानी 0.54 फीसदी की कमजोरी के साथ 10,969.65 पर कारोबार कर रहा था।

एशियाई बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली का दबाव रहा।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र की क्लोजिंग 37,311.53 के मुकाबले बढ़त के साथ 37,383 पर खुला और 37,384.31 तक पहुंचने के बाद 300 अंक से ज्यादा लुढ़क कर 36,974.41 पर आ गया। हालांकि बाद में रिकवरी आने पर सेंसेक्स 178.55 अंकों यानी 0.48 फीसदी की कमजोरी के साथ 37,132.98 पर कारोबार कर रहा था।

रक्षा मंत्री बोले- वैश्विक खतरों से निपटने के लिए करना होगा ये काम

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी बढ़त के साथ 11,043.65 पर खुला और 11,043.95 को छूने के बाद फिसल गया। शुरुआती कारोबार के दौरान निफ्टी 10,924.30 तक लुढ़का। हालांकि बाद में थोड़ी रिकवरी आने पर निफ्टी 59.75 अंकों यानी 0.54 फीसदी की कमजोरी के साथ 10,969.65 पर कारोबार कर रहा था।

LIVE TV