कल रात हुई तेज बारिश से मौसम ने अचानक बदली करवट, ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फवारी…  

REPORT – PUSHKAR NEGI

चमोली। चमोली जिले में बुधवार रात से मौसम ने करवट बदल ली है। बुधवार देर रात्रि से जिले के बदरीनाथ धाम और औली सहित सभी ऊंचाई वाले इलाकों में रुक-रुक कर बर्फवारी जारी है। वहीं निचले इलाकों में हो रही बारिश से यहां जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। कडाके की ठंड के चलते लोग अपने घरों और दुकानों में दुबके हुए हैं। जबकि पर्यटक स्थली औली पहुंचे पर्यटक यहां हो रही बर्फवारी का जमकर लुत्फ ले रहे हैं।

बारिश से मौसम

बुधवार से चमाली के बदले मौसम के बाद जिले में बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, ईराणी, होमकुंड, रुद्रनाथ, ब्रहमताल, भेकलताल, लाल माटी सहित अन्य 25 सौ से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ढाई से 4 फिट तक बर्फ जम गई है। औली में बर्फवारी के बाद पर्यटकों के पहुंचने का सिलसिला शुरु हो गया है। जहां औली में न्यू ईयर ईव के लिये आगामी जनवरी माह तक की बुकिंग पैक हो गई हैं।

उन्नाव कांड के आरोपियों को पकड़ने के लिए एसपी ने शुरू किया ‘ऑपरेशन प्रहार’

वहीं इन दिनों भी यहां बड़ी संख्या में दिल्ली, उत्तर प्रदेश सहित बाहरी राज्यों से बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हो रही बर्फवारी से ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। जहां ग्रामीण क्षेत्र में ग्रामीणों को पेयजल और अन्य आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति के लिये खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। वहीं ठंड के चलते नगरीय क्षेत्र के बाजारों में संन्नाटा पसरा हुआ है। पर्यटन व्यवसाय विवेक पंवार और नितिन का कहना है कि क्षेत्र में हो रही बर्फवारी शीतकालीन पर्यटन के लिये शुभ संकेत हैं।

 

 

LIVE TV