बारिश में अनाज भीगने से किसानों को भारी नुकसान, मंडी के शेडों में रखा है व्यापारियों का खरीदा अनाज

रिपोर्ट – रूपेश मंसुरे

बैतूल,मध्यप्रदेश। बैतूल में कल रात से शुरू हुई बारिश से कृषि मंडियों में भारी नुकसान हुआ है। रात भर रुक रुक कर बारिश होती रही ।

बारिश में अनाज

जिससे मंडियों में रखी हज़ारों बोरी मक्का और सोयाबीन पूरी तरह भीग गई वहीं खुले में पड़े मक्के और सोयाबीन के ढेर भी पानी में भीग गए । आज सुबह जब किसान और व्यापारी मंडी पहुंचे तो यहां बर्बादी ही बर्बादी नज़र आई ।

धान उपार्जन केन्द्रों के सतत निगरानी और मॉनिटरिंग करने के लिए जोनल अधिकारी की नियुक्ति

बैतूल के कृषि मंडी परिसर में सारे शेड भरे हुए हैं जबकि इस समय सोयाबीन औऱ मक्के की बंपर आवक जारी है। अगर इन हालात में दो तीन दिन मौसम गड़बड़ रहा तो भीगा हुआ अनाज पूरी तरह खराब हो जाएगा ।

 

 

LIVE TV