बारिश के गर्मी के कहर से तो निजात मिली, लेकिन बाद में आई तेज़ हवाओं ने इलाके में मचाया आतंक !

रिपोर्ट – धर्मेश कुमार

राजस्थान : धौलपुर में आज सुबह से हो रही भीषण उमस के बाद दोपहर के बाद अचानक मौसम ने पलटा खाया और काले बादल छा गए |

लगभग एक घंटे बारिश हुई | बारिश के साथ आयी तेज हवाओं ने जमकर कहर बरपाया | तेज हवाओं के चलते दीवार गिर जाने से एक ही परिवार के 5 लोग घायल हो गए |

वहीं गुर्जर कॉलोनी में भी दो भैसों की मौत हो गयी | धौलपुर बाड़ी मार्ग पर मित्तल कॉलोनी के पास एनएचएआई का साईन बोर्ड भी टूटकर गिर गया |

दरअसल, सैपऊ रोड पर रहने वाले अमर सिंह के घर उसकी बेटी का परिवार आया हुआ था | आज जैसे हवाओं का दौर चला तो मकान की एक दीवार टूटकर गिर गयी |

जिससे वहां बैठे दो बच्चियों सहित 5 लोग उसकी चपेट में आ गए और घायल हो गए | घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगो ने एम्बूलेंस की मदद से सभी को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है |

 

प्रतिबंधित कीड़ा जड़ी के साथ दो आरोपी हुए गिरफ्तार, लाखों में है कीमत !

 

जहाँ सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है | वहीं अचानक आयी तेज हवाओं से मित्तल कॉलोनी के पास लगा साईन बोर्ड भी धराशायी हो गया |

जब बोर्ड गिरा तो इसकी चपेट में एक कार और एक बाइक आकर क्षतिग्रस्त हो गई | हालांकि गनीमत ये रही कि उस समय वाहनों में कोई बैठा नहीं था | जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया |

लेकिन साईन बोर्ड टूटकर गिरने से काफी लम्बे समय तक यातायात बाधित रहा | वहीं इन हवाओं से गुर्जर कॉलोनी में भी नुकसान हुआ है | जहाँ पेड़ टूटकर गिरने से दो भैसों की मौत हो गयी और दो भैंस घायल हो गयी | अचानक आयी इस आंधी से दर्जनों पेड़ भी टूट गए |

 

LIVE TV